हिमाचल प्रदेश : कुल्लू में एनएच-305 पर पुल ढहने से यातायात बाधित
हिमाचल प्रदेश : कुल्लू में एनएच-305 पर पुल ढहने से यातायात बाधित
(फोटो के साथ)
शिमला, 12 अप्रैल (भाषा) हिमाचल प्रदेश में मंडी को कुल्लू जिले से जोड़ने वाला एक पुल शनिवार तड़के ढह जाने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग-305 पर यातायात बाधित हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक यह घटना कुल्लू जिले के बंजार में उस समय घटी जब एक पुल अचानक ढह गया। इस पुल का निर्माण वर्ष 1980 में हुआ था।
उन्होंने बताया कि हादसे के समय पुल से गुजर रहा एक ट्रक नदी में गिर गया, जिससे चालक को मामूली चोटें आईं।
हादसे की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद घायल चालक को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।
कुल्लू की पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) तोरुल एस रवनीश ने कहा कि घटनास्थल पर मशीनरी तैनात कर दी गई है और पुनर्निर्माण कार्य चल रहा है।
उन्होंने कहा कि वैकल्पिक मार्गों की पहचान करने तथा हल्के वाहनों की आवाजाही शीघ्र बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
रवनीश ने बताया कि शनिवार सुबह तक जनता के लिए एक अस्थायी मार्ग उपलब्ध करा दिया गया था, तथा यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए यातायात को पंडोह के रास्ते मोड़ दिया गया था।
कुल्लू की पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘‘बेली ब्रिज लगाने का काम भी जल्द ही शुरू किया जाएगा।’’
भाषा रवि कांत रवि कांत प्रशांत
प्रशांत

Facebook



