मुजफ्फरनगर : Bride Runaway With Brother on Suhagrat शादियों सीजन शुरू होने के साथ ही देश के अलग-अलग हिस्सों में लुटेरी दुल्हनों का गैंग भी सक्रिय हो गई है। इस गिरोह की महिलाएं पहले कुंवारे लड़कों को शादी के लिए फंसाती है, फिर गहने और जेवर लेकर फरार हो जाती है। ऐसा ही एक मामला यूपी के मुजफ्फरनगर से सामने आया है। यहां पुलिस ने लुटेरी दुल्हन और उसके गैंग पर्दाफाश किया है। साथ ही इसमें शामिल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Bride Runaway With Brother on Suhagrat पूरा मामला तितावी थाना क्षेत्र का है। गांव खेडी दुधाधारी के रहने वाले बादल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बुढीना कला की रहने वाली कविता उर्फ सविता ने उसकी शादी 1 मार्च को ऊधम सिंह नगर के किच्छा गांव की निक्की के साथ कराई थी। तीन मार्च की रात परिवार के सदस्यों को नशीला पदार्थ खिलाकर निक्की अपने भाई कृष्णा के साथ जेवरात, नगदी और अन्य सामान लूटकर फरार हो गई थी।
सोमवार को पुलिस ने गिरोह में शामिल निक्की, उसकी मां आशा, ओमवती, कृष्णा उर्फ भूरे, नन्हे और कविता उर्फ सविता को बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने सोने और चांदी के जेवरात, नगदी व आधार कार्ड बरामद किए है। एसपी देहात ने बताया कि यह गिरोह कई जिलों में इस तरह की घटनाओं को अंजाम देता है। बिचौलिए बनकर पहले शादी कराते हैं और रात्रि में वारदात को अंजाम देते हैं। गिरोह में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी की जा रही है।