सुहागरात पर दुल्हन ने दिखाया असली रूप, आधी रात को अपने भाई को बुलाकर किया ऐसा काम

सुहागरात पर दुल्हन ने दिखाया असली रूप, Bride Runaway With Brother on Suhagrat after Given Drugs to Groom

  •  
  • Publish Date - May 8, 2024 / 10:25 PM IST,
    Updated On - May 8, 2024 / 10:25 PM IST

मुजफ्फरनगर : Bride Runaway With Brother on Suhagrat  शादियों सीजन शुरू होने के साथ ही देश के अलग-अलग हिस्सों में लुटेरी दुल्हनों का गैंग भी सक्रिय हो गई है। इस गिरोह की महिलाएं पहले कुंवारे लड़कों को शादी के लिए फंसाती है, फिर गहने और जेवर लेकर फरार हो जाती है। ऐसा ही एक मामला यूपी के मुजफ्फरनगर से सामने आया है। यहां पुलिस ने लुटेरी दुल्हन और उसके गैंग पर्दाफाश किया है। साथ ही इसमें शामिल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Read More : Aloe Vera Side Effects: भूलकर भी इन लोगों को नहीं लगाना चाहिए एलोवेरा जेल, वरना डैमेज हो सकती है स्किन… 

Bride Runaway With Brother on Suhagrat  पूरा मामला तितावी थाना क्षेत्र का है। गांव खेडी दुधाधारी के रहने वाले बादल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बुढीना कला की रहने वाली कविता उर्फ सविता ने उसकी शादी 1 मार्च को ऊधम सिंह नगर के किच्छा गांव की निक्की के साथ कराई थी। तीन मार्च की रात परिवार के सदस्यों को नशीला पदार्थ खिलाकर निक्की अपने भाई कृष्णा के साथ जेवरात, नगदी और अन्य सामान लूटकर फरार हो गई थी।

Read More : Watch Online Sexy HD Video : सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा ये Sexy वीडियो, एक्ट्रेस ने दिए गजब के पोज, देखकर फटी रह जाएंगी आंखें  

सोमवार को पुलिस ने गिरोह में शामिल निक्की, उसकी मां आशा, ओमवती, कृष्णा उर्फ भूरे, नन्हे और कविता उर्फ सविता को बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने सोने और चांदी के जेवरात, नगदी व आधार कार्ड बरामद किए है। एसपी देहात ने बताया कि यह गिरोह कई जिलों में इस तरह की घटनाओं को अंजाम देता है। बिचौलिए बनकर पहले शादी कराते हैं और रात्रि में वारदात को अंजाम देते हैं। गिरोह में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी की जा रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp