अल्मोड़ाः Bride Reached School After the Suhagrat उत्तराखंड से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक 11वीं की छात्रा को शादी करना भारी पड़ गया। शादी के बाद छात्रा स्कूल पहुंची तो स्कूल प्रशासन ने उसे कहा कि शादीशुदा होने से माहौल खराब हो जाएगा, यहां से आप चले जाओ।
Bride Reached School After the Suhagrat मिली जानकारी के अनुसार, घटना अल्मोड़ा शहर के नियाजगंज मोहल्ली का है। यहां रहने वाली एक युवती की निकाह 28 जुलाई को हुआ था। इससे पहले वो 24 जुलाई से स्कूल जाना बंद कर दिया था। शादी के बाद वो युवती स्कूल पहुंची। तो उसे टीचरों और प्रिंसिपल ने स्कूल में बैठने से मना कर दिया और कहा कि शादीशुदा छात्रा को नियमित छात्रा के तौर पर नहीं बैठा सकते। बता दें कि युवती बालिक हो चुकी थी।
Read More: कुदरत का कहर! यहां बादल फटने से 22 लोगों की मौत, 30 लोग लापता, तलाशी अभियान जारी
स्कूल वालों ने यह भी कहा कि उसे अब व्यक्तिगत परीक्षार्थी के बतौर पढ़ना होगा। प्रधानाचार्य और शिक्षिकाओं की ये हैरानजनक दलील सुनकर सिमरन और उसके घर वाले परेशान हो गए। इसके बाद छात्रा और उसकी सास ने कई बार मिन्नतें की और निवेदन किया कि वह स्कूल के सभी नियमों का पालन करेगी। इस पर स्कूल प्रशासन ने कहा कि अधिकारियों से अनुमति लेकर आइए। वहीं इस रवैये से सिमरन दुखी है।