अमरोहा: Bride Groom for Marriage न उम्र की सीमा हो न जन्म का बंधन…जगजीत सिंह की ये गजल तो आपने सुनी होगी, लेकिन आज कल ऐसा वास्तविक जीवन में देखने को मिल रहा है। ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के अमरोहा से सामने आया है, जहां एक महिला को उसकी सास ने प्रेमी के साथ संदिग्ध हालत में पकड़ लिया। वहीं, इस बात की जानकारी पति को लगी तो उसे पत्नी और प्रेमी के साथ वो कर दिया जिसकी किसी को उम्मीद भी नहीं थी।
Bride Groom for Marriage दरअसल मामला अमरोहा कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां रहने वाला एक युवक दिल्ली में नौकरी करता था। लेकिन उसकी पत्नी और पूरा परिवार अमरोहा में रहता था। इस बीच युवक की पत्नी को पड़ोस में रहने वाले एक युवक के साथ प्रेम हो गया। इसके बाद दोनों का अक्सर मिलना जुलना जारी रहा।
मंगलवार रात को भी प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर आ गया। लगभग एक बजे दोनों कमरे में थे। इस दौरान विवाहिता की सास की आंख खुल गई। शक होने पर उसने बहू के कमरे में देखा तो वहां दोनों आपत्तिजनक स्थिति में थे। सास ने बाहर से मकान का दरवाजा बंद कर आसपास के लोगों को बुला लिया। उधर, बहू के मायके वालों को भी सूचना देकर रात में ही घर बुला लिया। उसने दिल्ली में रहने वाले बेटे को काल कर घटनाक्रम बताया तो रात में ही बेटे के कहने पर सास ने बहू को उसके मायके वालों के साथ भेज दिया था। बुधवार सुबह महिला का पति भी घर लौट आया।
Read More: #NindakNiyre: हिमाचल में राज बदलेगा या रिवाज!
घर लौटे पति ने ससुराल वालों व पत्नी के प्रेमी को घर बुलाया। कुछ रिश्तेदार भी एकत्र हुए। यहां पर पति ने स्पष्ट कह दिया कि जब पत्नी किसी और से प्रेम करती है तो वह दोनों के बीच में रोड़ा नहीं बनेगा। प्रेमी भी निकाह के लिए राजी हो गया। लिहाजा पति ने तलाक देकर रिश्ता खत्म कर लिया तथा तीन साल की बेटी को अपने साथ रखा। साथ ही बुधवार रात में पत्नी व प्रेमी का निकाह भी करा दिया। इस सारे मामले में दोनों पक्षों के बीच लिखित समझौता हुआ तथा पुलिस को सौंप दिया। पति ने किसी भी प्रकार की कार्रवाई से इन्कार कर दिया।