Bride Run Away With lover
मुंगेरः Bride Run Away With lover शादी के बाद अपने पति के साथ चुड़ी खरीदने के लिए गई एक नवविवाहिता फिल्मी स्टाइल में अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। दोनों की शादी (Marriage) महज सात दिन पहले हुई थी। युवक की उसकी पत्नी ने कहा कि उसे चूड़ी खरीदनी है जिसके बाद वह अपनी पत्नी को चूड़ी दिलाने बाजार लेकर गया हुआ था। तभी नवविवाहिता फिल्मी स्टाइल में पति से हाथ छुड़ा कर प्रेमी का हाथ थाम स्कॉर्पियो से आए प्रेमी के साथ फरार हो गई। घटना बिहार के मुंगेर के कोतवाली थाना क्षेत्र की है। पत्नी के फरार होने के बाद पति अपनी मां और बहन के साथ कोतवाली थाना पहुंचा और मामले में लिखित शिकायत दी है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
Read more : बोल्ड पोज के चक्कर में ब्रालेस हो गई बॉलीवुड की ये एक्ट्रेसेस, एक ने तो सिर्फ केले के पत्ते ही ढका बदन
मिली जानकारी के अनुसार सात दिन पहले कोतवाली थाना अंगर्गत पोद्दार कॉलोनी के रहने वाले विवेक पोद्दार की शादी नौवागढ़ी की रहने वाली मोनी के साथ हुई थी। मोनी के पिता का नाम रामविलास है। दोनों के परिवार की सहमति के बाद 14 जून को उनकी शादी हुई थी और शादी के एक सप्ताह बाद ही वह बीच बाजार में पति को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई।
Read more : ’50 लाख रुपए भेजो नहीं तो वायरल कर दूंगा तुम्हारा अश्लील वीडियो’ भाजपा नेता को मिली धमकी
मामले की शिकायत करने पहुंचे पति विवेक पोद्दार ने बताया कि उसकी पत्नी ने कहा कि उसे चूड़ी खरीदनी है जिसके बाद वह अपनी पत्नी को चूड़ी दिलाने दीनदयाल चौक परअंजलि चूड़ी घर ले जा रहा था अचानक से पत्नी ने मुझसे हाथ छुड़ा लिया और एक दूसरे युवक का हाथ पकड़ सड़क पर खड़ी एक स्कार्पियो कार में बैठ कर चली गई। पति ने कहा कि इस दौरान उसने शादी के जेवरात भी पहने हुए थे। मामले में पुलिस ने बताया कि आवेदन पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया है। मामला प्रेम प्रसंग का है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।