देहरादूनः Bride did scandal on suhagrat देश के अलग-अलग राज्यों में इन दिनों लुटेरी दुल्हनों का गैंग सक्रिय है। इस गिरोह में शामिल महिला अमीर लोगों के साथ पहले रिश्ता तय करती हैं फिर रात में सारा सामान लेकर फरार हो जाती है। ऐसा ही एक मामला देहरादून के झाझरा क्षेत्र से सामने आया है। यहां एक लुटेरी दुल्हन पहले युवक से शादी की फिर रात को गहने-जेवर और नकदी लेकर फरार हो गई। बहरहाल दूल्हे की बहन ने पुलिस ने इसकी शिकायत दर्ज करवाई है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
Bride did scandal on suhagrat मिली जानकारी के अनुसार देहरादून के झाझरा क्षेत्र के रहने वाले आकाश काफी दिनों से शादी के लिए लड़की ढूढ़ रहा था। इसी दौरान क्षेत्र का एक पंडित पिंकी नाम की लड़की रिश्ता बताया था। सोमवार को पिंकी और उसके कथित बहन व जीजा आदि उनके घर आए। यहां आकाश को पिंकी और पिंकी को आकाश पसंद आ गए।मंगलवार को सुद्धोवाला स्थित शिव मंदिर में दोनों की परिवारों की मौजूदगी में शादी हुई और शाम के समय दावत चली। आकाश मजदूरी करते हैं। उनके परिवार ने अपनी बहू पिंकी को चांदी का गले का सेट, पायल, कान के झुमके आदि भेंट किए थे। रात में सब खाना खाकर सो गए। सुबह जब आंख खुली तो सभी हक्के-बक्के रह गए। पिंकी लुटेरी दुल्हन निकली। यहां लूट तो नहीं हुई पर वह परिवार का जोड़ा हुआ सारा धन लेकर दुल्हन चंपत हो गई।
Read more : Horoscope 01 July : आज मिथुन राशि में संचरण करेंगे सूर्य, इन राशियों पर पड़ेगा सकारात्मक प्रभाव
आकाश की बहन ने बताया कि उन्होंने झाझरा चौकी में घटना की शिकायत की। इस पर चौकी प्रभारी ने कहा कि पंडित को ढूंढो और उस पर सामान लौटाने का दबाव बनाओ। अब पंडित का भी पता नहीं चल रहा है। प्रेमनगर के प्रभारी एसओ कोमल रावत ने बताया कि पंडित ने परिवार वालों को आश्वासन दिया है कि वह उन लोगों को बुलाने का प्रयास करेंगे।
प्रख्यात पार्श्वगायक पी. जयचंद्रन का निधन
4 hours ago