Dulhan Ke Sath Ho Gya Kand
जयपुर। bride absconding on honeymoon राजस्थान के जयपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां मध्य प्रदेश से हनीमून मनाने के लिए नवविवाहित पति के साथ ऐसा खेल हो गया और दूल्हा अपना सिर पकड़कर बैठ गया। जानकारी के अनुसार, दूल्हन हनीमून के दूसरे दिन फरार हो गई। जिसके बाद दूल्हे ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
bride absconding on honeymoon मिली जानकारी के अनुसार, घटना भोपाल के रहने वाले 24 वर्षीय युवक बीते 29 जुलाई को 22 वर्षीय युवती के साथ शादी किया। जिसके बाद दोनों ने हनीमून मनाने के लिए 5 अगस्त को जयपुर आए थे। दोनों ने जयपुर घूमने के बाद होटल पहुंचे। पति ने गाड़ी बुक कराने के लिए बाहर निकला, कुछ देर बाद होटल लौटा तो देखा कि उनकी पत्नी कमरे में नहीं थी। हर तरफ पत्नी की तलाशी की, लेकिन नहीं मिली।
पति ने होटल के सीसीटीवी खंगाले तो उसमें दिखा कि पत्नी अपना सामान लेकर होटल से जा रही है। तुरंत ही पीड़ित ने झोटवाड़ा पुलिस थाने में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। एएसआई बजरंगलाल शर्मा ने बताया कि भोपाल के पति-पत्नी शादी के बाद हनीमून मनाने 5 अगस्त को जयपुर आए थे। लेकिन इसी दौरान होटल में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर नोकझोंक हो गई। पति कैब बुक करने होटल के नीचे गया तभी नाराज पत्नी होटल से चली गई। पति ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दी है और पत्नी से संपर्क करने का प्रयास कर रहे है।