Breach in Smriti Irani security

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की सुरक्षा में बड़ी चूक, कार के सामने ही कूद पड़ा शख्स, मची अफरा-तफरी

Edited By :  
Modified Date: June 10, 2023 / 05:59 AM IST
,
Published Date: June 10, 2023 5:59 am IST

अमेठी: केंद्रीय मंत्री और अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। आज यानि शुक्रवार को अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी (Breach in Smriti Irani security) के एक दिवसीय दौरे के दौरान एक आउटसोर्सिंग कर्मचारी मंत्री की कार के आगे कूद पड़ा।

IAS पर उनकी ही पत्नी ने लगाए अप्राकृतिक यौन शोषण समेत प्रताड़ना के आरोप, कोर्ट ने दिए FIR के निर्देश

नौकरी से निकाले जाने से नाराज कर्मचारी ने यह कदम उठा कर जान देने का प्रयास किया। इस घटना से वहां काफी हंगामा मच गया। पुलिस ने तुंरत उसे हिरासत में ले लिया। वहीं, कार से उतर कर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कर्मचारी की व्यथा सुनी और युवक का मेडिकल टेस्ट कराने का निर्देश दिया।

बता दें कि, नगर पंचायत परशदेपुर से आउटसोर्सिंग के तहत रखे गए 14 कर्मचारियों को निकाल दिया गया। इससे सभी कर्मचारी नाराज चल रहे हैं। युवक धीरेंद्र सिंह प्रयागराज का रहने वाला बताया गया है। वह परशदेपुर नगर पंचायत में ही तैनात था। बीती 5 मई को उसे नौकरी से निकाला दिया गया था।

धरने पर बैठे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के छात्र, जानिए क्या है उनकी मांग.

आज स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के आगमन की सूचना पर सभी कर्मचारी कुंवर मऊ गांव पहुंच गए। वहां कार्यक्रम स्थल से कुछ दूर पहले अचानक धीरेंद्र कुमार मंत्री की कार के आगे कूद पड़ा। (Breach in Smriti Irani security) गनीमत रही कि उस समय कार की गति धीमी थी और चालक ने तेजी से ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोक लिया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें