Footballer Ronaldinho Attend Durga Puja : दुर्गा पंडाल पहुंचे ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो, पूजा-अर्चना कर लिया माता रानी का आशीर्वाद

Footballer Ronaldinho Attend Durga Puja : ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो ने फुटबॉल की दीवानगी के लिए मशहूर इस शहर में आयोजित हो रहे

  •  
  • Publish Date - October 18, 2023 / 08:07 AM IST,
    Updated On - October 18, 2023 / 08:08 AM IST

कोलकता : Footballer Ronaldinho Attend Durga Puja : ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो ने फुटबॉल की दीवानगी के लिए मशहूर इस शहर में आयोजित हो रहे दुर्गा पूजा के कुछ पंडालों का उद्घाटन करने के साथ बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की। दुर्गा पूजा के पंडालों का उद्घाटन आम तौर पर त्योहार के छठे दिन होता है लेकिन दो दिन के दौरे पर यहां आये रोनाल्डिन्हो की मौजूदगी में यह काम दूसरे दिन ही हो गया।

रोनाल्डिन्हो इस दौरान जहां भी गए वहां प्रशंसकों ने बार्सिलोना और एसी मिलान के इस स्टार खिलाड़ी का स्वागत ‘रोनाल्डिन्हो-रोनाल्डिन्हो , ब्राजील-ब्राजील’ के नारों से किया. इस 43 साल के पूर्व खिलाड़ी ने अपने चेहरे पर मुस्कान के साथ कहा ‘आप सब का बहुत शुक्रिया, बहुत सारा प्यार। ’

यह भी पढ़ें : आज नवरात्रि के चौथे दिन बन रहे अत्यंत शुभ योग, इन राशि वालों पर बरसेगी विशेष कृपा, होगा खूब धन लाभ 

रोनाल्डिन्हो ने ली दुर्गा पूजा के बारे में जानकारी

Footballer Ronaldinho Attend Durga Puja :  उन्होंने दिन की शुरुआत ‘आर10 अकादमी के उद्घाटन से करने के बाद डिजनीलैंड पर आधारित एक पंडाल का उदघाटन किया। इस दौरान उन्होंने पंडाल का निरीक्षण किया और उत्सुकता के साथ दुर्गा पूजा के बारे में जानकारी ली। उन्होंने इसके बाद अर्जेंटीना के दिग्गज डियेगो माराडोना को श्रद्धांजलि दी और फिर ममता बनर्जी से मिलने उनके आधिकारिक आवास पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें : MP Weather Update: प्रदेश में हुई गुलाबी ठंड की एंट्री, 13 जिलों में बारिश के आसार 

3 बड़े फुटबॉल क्लब ने किया रोनाल्डिन्हो का वेलकम

Footballer Ronaldinho Attend Durga Puja :  मुख्यमंत्री के साथ यहां शहर के तीनों बड़े फुटबॉल क्लब मोहन बागान, ईस्ट बंगाल और मोहम्मडन स्पोर्टिंग के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इस मुलाकात के बाद वह कुछ और पंडालों के उद्घाटन के लिए पहुंचे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp