प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ब्रांड जम्मू-कश्मीर को वैश्विक मंच पर सफलतापूर्वक बढ़ावा दिया गया:सिन्हा

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ब्रांड जम्मू-कश्मीर को वैश्विक मंच पर सफलतापूर्वक बढ़ावा दिया गया:सिन्हा

  •  
  • Publish Date - June 21, 2024 / 09:12 PM IST,
    Updated On - June 21, 2024 / 09:12 PM IST

श्रीनगर, 21 जून (भाषा) उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र शासित प्रदेश का प्रशासन वैश्विक मंच पर ‘ब्रांड जम्मू-कश्मीर’ को बढ़ावा देने में सफल रहा है।

सिन्हा ने यहां ‘कश्मीर हेरिटेज गवर्नमेंट आर्ट्स एम्पोरियम’ में जम्मू-कश्मीर व्यापार शो 2024 का उद्घाटन करने के बाद ये टिप्पणियां कीं।

अपने संबोधन में उपराज्यपाल ने कारीगरों, बुनकरों, उत्पादकों और व्यापार उद्यमियों का स्वागत किया।

उन्होंने हस्तशिल्प, हथकरघा, कृषि और बागवानी के विविध क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए उद्योग एवं वाणिज्य विभाग तथा जम्मू-कश्मीर व्यापार एवं संवर्धन संगठन (जेकेटीपीओ) के प्रयास की सराहना की।

उन्होंने कहा, ‘हम सतत विकास और रोजगार सृजन सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र की समृद्ध संस्कृति, विरासत, कृषि उत्कृष्टता को ध्यान में रखते हुए नीतियां बना रहे हैं और उन्हें क्रियान्वित कर रहे हैं। मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि ‘एक जिला, एक उत्पाद’ आर्थिक अवसरों को प्रोत्साहित कर रहा है।”

सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में, केंद्र शासित प्रदेश का प्रशासन वैश्विक मंच पर ब्रांड जम्मू-कश्मीर को बढ़ावा देने में सफल रहा है।

भाषा जोहेब संतोष

संतोष