BPL ration cards will be investigated in the state

BPL ration card: राज्य में बीपीएल राशन कार्ड की होगी जांच, आंकड़ों पर उठे सवाल के बाद सरकार ने लिया फैसला

BPL ration cards will be investigated : राज्य के पब्लिक डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम के अनुसार हरियाणा में बीते दो सालों के अंदर ही 75 लाख नए बीपीएल कार्ड धारक जुड़ गए। यह बड़ा आंकड़ा है और चौंकाने वाला है। ऐसी स्थिति तब है, जबकि हरियाणा देश के समृद्ध राज्यों में से एक है।

Edited By :   Modified Date:  November 13, 2024 / 02:46 PM IST, Published Date : November 13, 2024/2:45 pm IST

चडीगढ़: BPL ration cards will be investigated हरियाणा राज्य में करीब दो करोड़ लोग बीपीएल के दायरे में आते हैं। जो कि राज्य की 70 फीसदी आबादी के करीब है। एक तरफ देश में हरियाणा की प्रति व्यक्ति आय दूसरे नंबर पर है तो वहीं इतनी बड़ी संख्या में बीपीएल कार्ड धारकों को लेकर तरह तरह के सवाल उठ रहे हैं। अब हरियाणा सरकार ने इस मामले की जांच कराने की बात कही है।

राज्य के अनुसार एक स्वतंत्र एजेंसी के माध्यम से इसकी जांच कराई जाएगी। अब तक हरियाणा में सेल्फ डिक्लेरेशन कहा जैसा काम हो रहा था। कोई खुद ही यह कह दे कि वह बीपीएल है तो वैसा ही मान लिया जाता था। अब जब इस आंकड़े पर सवाल उठे हैं तो सरकार ने जांच कराने की बात कही है।

read more:  Girl Obscene Dance With Man: SDM की गाड़ी में ऐसा काम कर रहे थे युवक युवती, वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल

राज्य के पब्लिक डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम के अनुसार हरियाणा में बीते दो सालों के अंदर ही 75 लाख नए बीपीएल कार्ड धारक जुड़ गए। यह बड़ा आंकड़ा है और चौंकाने वाला है। ऐसी स्थिति तब है, जबकि हरियाणा देश के समृद्ध राज्यों में से एक है। गुजरात, तमिलनाडु जैसे राज्यों के मुकाबले भी हरियाणा की प्रति व्यक्ति आय के मामले में अच्छी स्थिति है। फिर भी इतने बड़े पैमाने पर लोगों का बीपीएल के दायरे में आना सवाल पैदा करता है।

इस मामले में अब राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर का कहना है कि वह सीएम नायब सिंह सैनी से बात करेंगे और इस मामले की जांच कराई जाएगी।

read more: Vijaypur Assembly By-election: उपचुनाव में मतदान के दौरान हंगामा, दो पक्षों के बीच चले लाठी और डंडे, चार लोग घायल

राज्य में दिसंबर 2022 तक 1.24 करोड़ लोग ही बीपीएल के दायरे में थे। इस साल अब तक यह आंकड़ा लगभग दो करोड़ हो गया है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि इतनी तेजी से बीपीएल कार्ड धारी कैसे बढ़ गए। माना जा रहा है कि पहले लोकसभा इलेक्शन और फिर विधानसभा चुनाव के चलते तेजी से कार्ड बनवाए गए। यही कारण था कि तेजी से आंकड़ा बढ़ा है।

read more: ट्रंप ने जॉन रैटक्लिफ को सीआईए प्रमुख, अरकंसास के पूर्व गवर्नर हकाबी को इजराइल का राजदूत चुना