Boyfriend went abroad after cheating girlfriend, reaching the police station, asking girlfriend how to go to Belarus

प्रेमिका को धोखा देकर विदेश चला गया प्रेमी, थाने पहुंच प्रेमिका पूछ रही बेलारूस जाने का रास्ता

Boyfriend went abroad after cheating girlfriend, reaching the police station, asking girlfriend how to go to Belarus

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 PM IST
,
Published Date: October 4, 2021 8:10 pm IST

रोहतकः साथ जीने-मरने की वादे करके धोखा देकर विदेश चले जाने के किस्सें फिल्मों में बहुत देखी होगी। लेकिन रियल लाइफ में भी ऐसा मामला सामने आया है। दरअसल, हरियाणा के रोहतक जिले की रहने वाली एक वाली एक युवती के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। युवती का एक युवक के साथ चार साल तक प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब शादी की बात आई तो युवक ने उन्हें धोखा देकर बेलारूस चला गया।

read more : SI-Constable सहित 27000 से अधिक पदों पर होगी भर्ती, इस राज्य के गृह विभाग ने दी हरी झंडी

मिली जानकारी के अनुसार इसके बाद युवती रोहतक के महिला थाने में मौखिक शिकायत करते हुए कहा है कि वह अपनी प्रेमी के बिना नहीं रह सकती। उसे हर हाल में उसी से शादी करनी है। युवती ने पुलिस से यहां तक कह दिया कि या तो उसके प्रेमी से उसकी शादी करा दो, नहीं तो उसे रास्ता बताओ कि वह अपने प्रेमी तक कैसे पहुंच सकती है। जरूरत पड़ी तो प्रेमी को पाने के लिए वह कानून का भी सहारा लेगी।

 
Flowers