girlfriend-Boyfriend video viral: रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले से एक लविंग कपल का रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है। इस मामले का वीडियो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां कुछ लोग एक लड़के और लड़की को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीट रहे हैं। लड़की रो-रोकर उनसे गुहार लगा रही है पर आरोपी दोनों को पीटे जा रहे हैं। वीडियो के संज्ञान में आते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपियों की तालाश में जुट गई।
बताया जा रहा है कि प्रेमिका के घर वाले कहीं गए थे। इस बीच प्रेमिका ने प्रेमी को घर मिलने के लिए बुला लिया। दोनों घर में मौजूद थे, तभी पड़ोस के लोग वहां पहुंच गए और दोनों को पकड़ लिया। पड़ोसियों ने लड़की के परिवार वालों को फोन कर दोनों के बारे में जानकारी दी। परिवार के लोग घर पहुंचे और दोनों को गांव के बाहर एक पेड़ से बांध दिया। इसके बाद दोनों की पिटाई करने लगे। दोनों को कई थप्पड़ मारे और दोबारा न मिलने की नसीहत दी।
girlfriend-Boyfriend video viral: पूरा मामला सरेनी थाना क्षेत्र के पूरे कोहरू के मजरा रालपुर गांव का है। गांव के लोगों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया। जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।