मेघालय में नदी में बही जीप, एक की मौत, पांच लापता

मेघालय में नदी में बही जीप, एक की मौत, पांच लापता

मेघालय में नदी में बही जीप, एक की मौत, पांच लापता
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 pm IST
Published Date: September 23, 2020 1:02 pm IST

शिलांग, 23 सितंबर (भाषा) मेघालय के दक्षिण पश्चिमी खासी हिल जिले में नदी पार करने के दौरान तेज धार में एक वाहन बह गया जिससे उसमें सवार एक महिला डूब गई तथा पांच अन्य लोग लापता हैं।

एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि घटना जिले के मॉजल गांव में मंगलवार को हुई जब जीप उफनती हुई तिहीआंग नदी को पार कर रही थी।

 ⁠

जिला उपायुक्त सी खरकोंगोर ने पीटीआई-भाषा से कहा कि लापता लोगों की तलाश के लिए बचाव अभियान चलाया गया है।

उपायुक्त ने कहा, “कुल आठ लोग एक पुरानी जीप में यात्रा कर रहे थे। उनमें से दो तैर कर सुरक्षित बाहर आ गए। एक महिला की मौत हो गई और एक साल के शिशु समेत पांच लोग लापता हैं।”

उन्होंने कहा कि महिला का शव मंगलवार शाम को निकाल लिया गया जबकि उसकी दो बेटियां लापता हैं।

नदी में कुछ मीटर की दूरी पर जीप का पता चला गया लेकिन उसमें सवार लोग अब भी लापता हैं।

भाषा यश नरेश

नरेश


लेखक के बारे में