बॉम्बे हाईकोर्ट का बड़ा बयान, कहा- देह व्यापार कोई अपराध नहीं, लड़कियों को पेशा चुनने की आजादी

बॉम्बे हाईकोर्ट का बड़ा बयान, कहा- देह व्यापार कोई अपराध नहीं, लड़कियों को पेशा चुनने की आजादी

  •  
  • Publish Date - September 27, 2020 / 01:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

मुंबई: देश के कई राज्यों में देह व्यापार का कारोबार जोरों से फल फूल रहा है। समय-समय पर पुलिस ऐसा करोबार करने वालों के ठिकानों पर दबिश देती रही है। अधिकतर मामलों में देखा गया है कि युवतियां या लड़कियां पकड़ी जाती है, लेकिन इस कारोबार को चलाने वाले बच निकलते हैं। ऐसे ही एक मामले में सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने बड़ा बयान दिया है। कोर्ट ने कहा है कि देह व्यापार करना कोई जुर्म नहीं है, लड़कियों को पेशा चुनने की आजादी है।

Raed More: बांध फूटने के बाद एक्शन में प्रशासन, अधिकारियों के साथ कलेक्टर ने किया निरीक्षण, जगतपुर जलाशय के सीपेज का मामला भी आया सामने

दरअसल बीते दिनों मुंबई पुलिस ने देह व्यापार के एक अड्डे पर दबिश देकर तीन युवतियों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुलिस ने तीनों युवतियों को सुधार गृह भेज दिया थ, फिर मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया। मामले में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि इम्मोरल ट्रैफिक प्रिवेंशन एक्ट के तहत वेश्यावृत्ति कोई जुर्म नहीं है। किसी औरत को अपनी मर्जी का काम चुनने की आज़ादी है।

Read More: पायल घोष ने अनुराग कश्यप की गिरफ्तारी में ‘देरी’ पर सवाल उठाए

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यह भी कहा कि कानून का मकसद देह व्यापार को खत्म करना है, न कि ऐसे पेशे से जुड़ी महिलाओं को दंडित करना। देह व्यापार से जुड़ी किसी महिला को ज्यादा दिन तक सुधार गृह में रखा नहीं जा सकता है। इसी आधार पर कोर्ट ने तीनों युवतियों को कस्टडी में भेजने से इनकार कर दिया।

Read More: अब दुकानदार नहीं बेच पाएंगे पुरानी मिठाई, 1 अक्टूबर से लागू होने जा रहा है ये नया नियम, FSSAI ने जारी किया निर्देश

सुनवाई के दौरान कोर्ट को यह भी जानकारी दी गई कि मुंबई के मलाड के जिस गेस्ट हाउस से ये युवतियां आती है, वहां देह व्यापार करने कराने की प्रथा है। ऐसे में कोर्ट ने लड़कियों को उनके मां-बाप को भी सौंपने से इनकार कर दिया है।

Read More: अफरीदी को आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की अनुपस्थिति का अफसोस, कहा हमारे खिलाड़ी दबाव भरी परिस्थितियों में खेलना सीखते