नई दिल्ली। Bomb Threats: इन दिनों विमानों को बम से उड़ाने की धमकी के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है जहां एक साथ 85 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बताया गया कि, इनमें एअर इंडिया के 20 विमान शामिल हैं। वहीं जिन विमानों को धमकी मिली है, उनमें 20 इंडिगो, 20 विस्तारा और 25 अकासा की उड़ानें भी शामिल हैं।
बता दें कि, धमकी मिलने के बाद विमानों को इमरजेंसी लैंडिंग का आदेश दिया गया है। कुछ फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया गया है। साथ ही सुरक्षा एजेंसिया भी मामले की जांच में जुट गई। आए दिन धमकी मिलने से यात्रियों में दहशत है। लोग हवाई यात्रा करने से कतरा रहे हैं। धमकी से हवाई बिजनेस को भी काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इस तरह के मामले में बीते 8 दिनों में 90 से ज्यादा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी के संबंध में आठ अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है।
Bomb Threats: वहीं दूसरी ओर अधिकारियों को अभी तक नकली बम धमकियों में वृद्धि के स्रोत और मकसद का पता नहीं चल पाया है। इसके चलते दर्जनों विमानों को अपना मार्ग बदलना पड़ा था या उनका मार्ग बदल दिया गया। इस बीच, सरकार एयरलाइनों को बम की धमकियों से निपटने के लिए विधायी कार्रवाई की योजना बना रही है, जिसमें अपराधियों को नो-फ्लाई सूची में डालना भी शामिल है।
Follow us on your favorite platform: