दिल्ली के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, इस सप्ताह तीसरी घटना

दिल्ली के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, इस सप्ताह तीसरी घटना

दिल्ली के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, इस सप्ताह तीसरी घटना
Modified Date: December 14, 2024 / 09:33 am IST
Published Date: December 14, 2024 9:33 am IST

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर (भाषा) दिल्ली के एक स्कूल को शनिवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इस सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों को धमकी भरे ई-मेल भेजे जाने की यह तीसरी घटना है।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ हमें सुबह छह बजकर नौ मिनट पर दिल्ली पब्लिक स्कूल आरके पुरम में बम की धमकी मिलने के बारे में फोन आया।’’

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन विभाग, स्थानीय पुलिस, श्वान दस्ता और बम निरोधक दस्ता स्कूल पहुंचा और तलाश अभियान शुरू किया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला लेकिन तलाश अभियान जारी है।

शुक्रवार को करीब 30 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां ईमेल के जरिए मिलीं थीं जिसके बाद कई एजेंसियों ने स्कूल परिसरों की तलाशी ली। इससे पहले सोमवार को कम से कम 44 स्कूलों को इसी तरह के ईमेल मिले थे।

तलाश के दौरान कुछ भी संदिग्ध न मिलने पर पुलिस ने इन धमकियों को अफवाह बताया था।

भाषा प्रशांत शोभना

शोभना


लेखक के बारे में