नयी दिल्ली, 21 नवंबर (भाषा) देश के विभिन्न हिस्सों में विमानों के मिल रहीं बम धमकियों से संबंधित समस्या पर सफलतापूर्वक काबू पा लिया गया है और ऐसे मामलों में कमी आई है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह बात कही।
नागरिक उड्डयन सचिव वी. वुअलनम ने यह भी कहा कि धुंध से संबंधित व्यवधानों से निपटने के लिए अपनाई जा रही प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित किया गया है। बम की झूठी सूचना के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने इनपर सफलतापूर्वक काबू लिया है।
कुछ सप्ताह पहले, सैकड़ों उड़ानों को बम की धमकी मिली थीं, जो बाद में अफवाह साबित हुईं। इन धमकियों के कारण विभिन्न घरेलू विमानन कंपनियों का कामकाज प्रभावित हुआ।
अधिकारी ने कहा, ‘हमारे सुरक्षाकर्मियों ने इस पर (बम की झूठी सूचनाओं) सफलतापूर्वक काबू पा लिया है। अब संख्या कम हो गई है और हवाई अड्डा खतरा आकलन समिति से परामर्श प्रक्रिया को भी सुव्यवस्थित किया गया है। उन्हें त्वरित प्रतिक्रिया के लिए अधिक उत्तरदायी बनाया गया है।”
धुंध के कारण आमतौर पर दृष्यता कम होने से जुड़ी समस्या से निपटने के बारे में उन्होंने कहा कि विमानन कंपनियों को उड़ान में देरी या रद्द होने के बारे में यात्रियों को समय पर सूचित करने का निर्देश दिया गया है।
भाषा जोहेब सुरेश
सुरेश