Bomb threat on Delhi to Dubai flight
नई दिल्ली: Bomb threat on flight दिल्ली से दुबई जाने वाली फ्लाइट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब विमान में बम रखा होने की धमकी ईमेल के जरिए दी गई। घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “सोमवार सुबह नौ बजकर 35 मिनट पर आईजीआई हवाई अड्डे के डायल कार्यालय को ई-मेल प्राप्त हुआ जिसमें दिल्ली से दुबई जाने वाली उड़ान में बम रखा होने की धमकी दी गई थी।”
Bomb threat on flight दिल्ली पुलिस ने बताया कि जैसे ही धमकी भरा मेल मिला, इसके बाद एयरपोर्ट पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू की। फ्लाइट की जांच की गई लेकिन पुलिस को इसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस यह जानकारी जुटा रही है कि आखिर यह धमकी भरा मेल किसने भेजा? पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
सूचना के बाद प्लेन और पैसेंजर की चेंकिंग की गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब फ्लाइट में बम होने की धमकी मिली है। इससे पहले भी दिल्ली से कनाडा के टोरंट जा रही एक फ्लाइट में बम होने की धमकी मिली थी।