Bomb Threat Luxury Hotel: बेंगलुरु की इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी में कई आईटी कंपनियों वाले टेक्नोलॉजी पार्क से सटे तीन बड़े होटलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस ईमेल के मिलते ही हड़कंप मच गया। साथ ही कर्नाटक पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। इसके बाद अधिकारियों ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है।
इस धमकी भरे ईमेल में शहर के द ओटेर्रा समेत तीन प्रतिष्ठित होटलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। खबर मिलते ही बम स्क्वॉड और पुलिस की टीमें तीनों होटलों में पहुंच गई। वहीं पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ईमेल में दावा किया गया कि बम तड़के लगभग दो बजे फट जाएगा। जिसके बाद होटल स्टाफ ने गुरुवार सुबह जब आधिकारिक ईमेल अकाउंट खोला तब धमकी भरे ईमेल का पता चला।
Read More: Anuppur News: हैवान बना पिता, आठ माह की बेटी के तोड़े हाथ-पैर, मां ने लगाए ये गंभीर आरोप
Bomb Threat Luxury Hotel: ईमेल के मिलते ही पुलिस ने बम निरोधक और खोजी दस्तों के साथ मौके पर पहुंची और होटल की गहन तलाशी ली गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, हालांकि बाद में यह अफवाह निकली। पुलिस विभाग ने इस धमकी को गंभीरता से लिया है और जांच शुरू की है। मालूम हो कि हाल ही में बेंगलुरु के प्रतिष्ठित स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इससे अभिभावकों और अधिकारियों के बीच चिंता बढ़ गई थी।