सोनू सूद बोले- कोरोना का खतरा, सरकार स्थगित करे NEET-JEE एग्जाम, उपन्यासकार चेतन भगत ने भी किया समर्थन

सोनू सूद बोले- कोरोना का खतरा, सरकार स्थगित करे NEET-JEE एग्जाम, उपन्यासकार चेतन भगत ने भी किया समर्थन

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 08:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

मुंबई: कोरोना संकट के बीच सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद नेशनल टेस्ट‍िंग एजेंसी ने नीट और जेईई परीक्षाओं के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। वहीं, दूसरी ओर छात्र लगातार कोरोना संकट का हवाला देते हुए परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं। इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद और उपन्यासकार चेतन भगत ने छात्रों का समर्थन करते हुए नीट और जेईई परीक्षाओं को रद्द करने की बात कही है।

Raed More: इस राज्य के सचिवालय में लगी भीषण आग, सोना तस्करी के सबूत मिटाने की साजिश, विपक्ष ने लगाया आरोप

सोनू सूद ने ट्वीट कर कहा है कि भारत सरकार से मेरी ये अपील है कि देश की वर्तमान स्थिति को देखते हुए नीट और जेईई के एग्जाम पोस्टपोन किए जाएं। कोविड 19 की स्थिति में हमें अत्यंत सावधानी बरतनी चाहिए, ना कि स्टूडेंस की जिंदगी को खतरे में डालना चाहिए।

Read More: शिवराज कैबिनेट की बैठक संपन्न, इन अहम प्रस्तावों पर लगी मंत्रिमंडल की मुहर

वहीं, चेतन भगत ने ट्वीट कर लिखा है कि मुझे लगता है कि कुछ ही महीनों में वैक्सीन के आने की उम्मीदें हैं। नीट और जेईई को तब तक के लिए स्थगित कर दिया जाए और 2021 की शुरुआत में स्थिति देखी जाए। एंट्रेंस एग्जाम वैसे भी पर्याप्त चिंता का कारण होता है, कोविड की चिंता को जोड़ना आवश्यक नहीं है।

Read More: कोरोना काल में भी फिक्स्ड डिपॉजिट कराने वालों के लिए खुशखबरी! यहां मिल रहा 8.4 फीसदी से ज्यादा ब्याज