‘शहंशाह’ ने जीती कोरोना से जंग, नानावती अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर दी जानकारी

'शहंशाह' ने जीती कोरोना से जंग, नानावती अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर दी जानकारी

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 05:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

मुंबई: कोरोना संक्रमण के बीच बॉलीवुड से एक राहत भरी खबर सामने आई है। खबर है कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी है। इस बात की जानकारी उनके बेटे अभिनेता अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर दी है।

Read More: लॉकडाउन में भी स्कूली बच्चों को मिला मध्यान्ह भोजन का सूखा राशन, छत्तीसगढ़ सरकार की संवेदनशील पहल की देश भर में सराहना

बता दें कि 11 जुलाई को अमिताभ बच्चन की रिपोर्ट कोराना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बिग बी के संक्रमित होने के बाद उनके बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय और नातिन आराध्या की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। ऐश्वर्या राय और नातिन आराध्या की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद तीनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी और आज अमि​ताभ बच्चन ने कोरोना से जंग जीत ली है।

Read More: बाजार से कम कीमत में सोना खरीदने का मौका, जानिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की खास बातें

अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर लिखा है कि मेरे पिता अमिता​भ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब वे घर पर रहकर आराम करेंगे। आपकी सभी प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद और उनके लिए शुभकामनाएं।

Read More: अनाथ बच्चों की दास्तान सुनकर खुद को रोक नहीं पाए सोनू सूद, तीनों को लिया गोद, कहा- वे अनाथ नहीं, अब मेरी जिम्मेदारी

अपने एक अन्य ट्वीट में अभिषेक ने लिखा है कि दुर्भाग्यवश मेरी रिपोर्ट अभी भी पॉजिटिव है, इसलिए मैं अस्पताल में रहूंगा। आप सभी को मेरे परिवार के लिए की गई शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद।

Read More: CM शिवराज की कल हो सकती है अस्पताल से छुट्टी, ट्वीट कर बताया ‘मै स्वस्थ हूं’ कोरोना का कोई लक्षण नहीं