कोलकाता, सात दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में शनिवार को एक युवती का शव तालाब से बरामद किया गया, जिसकी हत्या किए जाने का संदेह है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि तीन दिन से लापता 18 वर्षीय युवती के शव पर चोट के निशान थे और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
इसने कहा, ‘‘हमें संदेह है कि उसकी हत्या की गई है। पोस्टमार्टम से पता चलेगा कि उसे प्रताड़ित किया गया था या नहीं।’’
पुलिस ने बताया कि शव बशीरहाट इलाके के घोषपुर में बरामद किया गया।
इस बीच, राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) के ‘एक्स’ हैंडल को टैग करते हुए इसकी सदस्य अर्चना मजूमदार ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल के संदेशखलि के घोषपुर में एक आदिवासी लड़की का शव एक तालाब में मिला।’’
उन्होंने कहा, ‘‘वह चार दिसंबर से लापता थी और सात दिसंबर को उसका शव बरामद हुआ, जिस पर मारपीट के निशान थे।’’
भाषा रंजन देवेंद्र
देवेंद्र