दिल्ली के हौज खास में किशोर और किशोरी का शव पेड़ से लटका मिला

दिल्ली के हौज खास में किशोर और किशोरी का शव पेड़ से लटका मिला

  •  
  • Publish Date - March 23, 2025 / 12:26 PM IST,
    Updated On - March 23, 2025 / 12:26 PM IST

नयी दिल्ली, 23 मार्च (भाषा) दक्षिण दिल्ली के हौज खास इलाके के डियर पार्क में रविवार सुबह एक किशोर और किशोरी का शव पेड़ से लटका मिला। पुलिस को आशंका है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है।

पुलिस के अनुसार, डियर पार्क के एक सुरक्षा गार्ड ने सुबह छह बजकर 31 मिनट पर पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को फोन कर शव मिलने की सूचना दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक किशोर और किशोरी की उम्र करीब 17 वर्ष है। किशोर ने काले रंग की टी-शर्ट और नीले रंगे की जींस पहनी हुई थी तथा किशोरी ने हरे रंग के कपड़े पहने थे।

एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान और घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। अब तक कोई ‘सुसाइड नोट’ बरामद नहीं हुआ है।

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं और मामले में जांच जारी है।

भाषा राखी खारी

खारी