गुवाहाटी, 21 दिसंबर (भाषा) असम के उदलगुड़ी जिले में एक दिन पहले लापता हुए दो भाइयों के शव शनिवार को बरामद किये गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार, मामले के मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और हत्या में इस्तेमाल किये गए हथियार को भी जब्त कर लिया गया है।
आरोपी मृत भाइयों का रिश्तेदार है।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जीपी सिंह ने सोशल मीडियी मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘उदलगुड़ी के तंगला में दो भाइयों की हत्या के मामले में आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और अपराध में इस्तेमाल किया गया हथियार जब्त कर लिया है। प्रक्रिया के अनुसार साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं।’
पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि दोनों भाई गौरव और कौशिक शर्मा शुक्रवार से लापता थे।
उन्होंने कहा, ‘तंगला के एक स्थानीय स्कूल के कक्षा पांच और छह के छात्र शुक्रवार को स्कूल जाते समय लापता हो गए थे। आज सुबह उनके शव बरामद किए गए।’
भाषा योगेश दिलीप
दिलीप