श्रावस्ती में एक किशोरी और युवती समेत चार लोगों के शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

श्रावस्ती में एक किशोरी और युवती समेत चार लोगों के शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

  •  
  • Publish Date - January 5, 2025 / 12:35 AM IST,
    Updated On - January 5, 2025 / 12:35 AM IST

श्रावस्ती (उप्र) चार जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में शनिवार को दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 15 एवं 19 वर्षीय प्रेमी युगल तथा 35 वर्षीय महिला एवं 40 वर्षीय पुरुष के शव पुलिस ने बरामद किये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस हत्या और आत्महत्या को लेकर जांच में जुटी है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) घनश्याम चौरसिया ने शनिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से बताया,‘‘ जिले में सोनवा थानाक्षेत्र के मोहरनिया गांव से सुमन (15) एवं रिंकू (19) छब्बीस दिसंबर को अपने घरों से लापता हुए थे और 28 दिसम्बर को इनके परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। शनिवार सुबह दोनों के शव गांव के एक कुंए में मिले।’

एसपी ने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था। माना जा रहा है कि दोनों ने कुंए में कूदकर खुदकुशी कर ली होगी।

उन्होंने कहा, “शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मृत्यु के कारण का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस किशोरवय प्रेमी युगल की मौत के सभी पहलुओं पर गौर कर रही है, इसमें सामाजिक प्रतिष्ठा अथवा किसी अन्य कारण से हत्या किये जाने का भी बिंदु शामिल है।’

दूसरा प्रकरण भिन्गा थानाक्षेत्र के अमरहवा गांव का है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार इस प्रकरण में मृतकों के बीच संभावित प्रेम प्रसंग तथा सम्पत्ति का विवाद सामने आ रहा है।

एसपी ने बताया कि भिन्गा कोतवाली के अमरहवा गांव में राजू सोनी के घर छांगुर (40) का आना-जाना था। छांगुर इसी गांव में अकेला रहता था। राजू की पत्नी संगीता थी।

पुलिस के अनुसार राजू ने बताया कि छांगुर उनके घर पर ही खाना खाता था, इसके एवज में उसने अपनी सम्पत्ति संगीता को देने का वादा किया था तथा राजू एवं संगीता से उसने पांच लाख रुपये भी लिए थे।

राजू के अनुसार रूपये लेने के बावजूद अब वह सम्पत्ति देने से मुकर रहा था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ा था।

एसपी का कहना है कि दो-तीन दिन पूर्व तथा शनिवार को भी घर पर छांगुर का संगीता से विवाद हुआ। छांगुर ने आज दिन दहाड़े लकड़ी काटने वाली कुल्हाड़ी से नृशंसतापूर्वक संगीता के मुंह, छाती एवं गर्दन पर कई वार किए, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद वह घटनास्थल से भागकर गांव के नजदीक एक ऊंचे पेड़ पर चढ़ गया और फांसी लगा ली।

पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच एवं विधिक कार्रवाई जारी है।

भाषा सं आनन्द

राजकुमार

राजकुमार