नई दिल्ली : Kuwait Agni Kand News: कुवैत के मंगफ शहर में बहुमंजिला इमारत में आग लगने और उस आग की चपेट में आने से 45 भारतीयों की मौत हो गई थी। इस हादसे में मारे गए 45 भारतीयों के शवों को लेकर भारतीय वायुसेना का विमान केरल के कोच्चि हवाई अड्डे पर उतरा है। आपको बता दें कि कुवैत में लगी इस भीषण आग में कुल 45 भारतीय नागरिकों की जान गई थी। भारतीय वायुसेना के C-130J सुपर हरक्यूलिस विमान को अपनी जान गंवाने वाले भारतीयों के शव देश लाने के लिए भेजा गया था, जो अब कोच्चि पहुंच गया है।
#WATCH | Ernakulam: Special IAF aircraft carrying the mortal remains of 45 Indian victims in the fire incident in Kuwait reaches Cochin International Airport.
(Source: CIAL) pic.twitter.com/UKhlUROaP7
— ANI (@ANI) June 14, 2024
Kuwait Agni Kand News: कुवैत में आग में मरने वालों में सबसे ज़्यादा 23 लोग केरल के रहने वाले हैं। केरल के बाद, तमिलनाडु (7) दूसरे नंबर पर है। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश से 3-3 नागरिकों की मौत हुई है। ओडिशा के दो लोग भी इस आग में मारे गए थे। इसके अलावा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, बिहार, झारखंड, बंगाल, पंजाब और हरियाणा से एक-एक नागरिक भी इस हादसे में मारा गया है।
मोदी सरकार ने अपने विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन को कुवैत भेजा है। कुवैत अग्निकांड में मरने वाले कुछ लोगों की पहचान हो गई है। मगर कुछ शवों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट का सहारा लिया जाएगा।
#WATCH | Ernakulam, Kerala: The mortal remains of 45 Indian victims in the fire incident in Kuwait being taken out of the special Indian Air Force aircraft at Cochin International Airport.
(Source: CIAL) pic.twitter.com/Dsn8hHhcqS
— ANI (@ANI) June 14, 2024
राजस्थान : महिला ने बेटी को कुएं में फेंकने के…
5 hours ago