तेलंगाना में झील में उपनिरीक्षक, महिला कांस्टेबल समेत तीन के शव मिले

तेलंगाना में झील में उपनिरीक्षक, महिला कांस्टेबल समेत तीन के शव मिले

  •  
  • Publish Date - December 26, 2024 / 09:04 PM IST,
    Updated On - December 26, 2024 / 09:04 PM IST

हैदराबाद, 26 दिसंबर (भाषा) तेलंगाना के कामारेड्डी में एक झील से संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला पुलिस कांस्टेबल और उपनिरीक्षक सहित तीन लोगों के शव मिले हैं। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने तीनों व्यक्तियों के लापता होने की सूचना मिलने के बाद तलाश अभियान शुरू किया था। तीनों बुधवार दोपहर से लापता थे।

मोबाइल फोन लोकेशन डेटा के आधार पर, पुलिस को शुरू में झील के पास जूते के साथ दो मोबाइल फोन मिले।

बाद में, उन्होंने बुधवार और बृहस्पतिवार की दरमियानी के दौरान सदाशिवनगर मंडल स्थित झील से महिला कांस्टेबल (32) और एक कंप्यूटर ऑपरेटर (28) के शव बरामद किए।

कामारेड्डी जिले की पुलिस अधीक्षक (एसपी) सिंधु शर्मा ने मीडिया को बताया कि भीकनूर थाने के प्रभारी (एसएचओ) का शव बृहस्पतिवार सुबह झील में मिला।

शर्मा ने कहा कि उनकी मौत की परिस्थितियों का पता लगाने के लिए गहन जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा।

एसपी ने कहा, “अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। हमें (मृतकों के) परिवार के सदस्यों से शिकायत लेनी होगी। हमें पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण देखना होगा, उसके बाद हम किसी निष्कर्ष पर पहुंच सकेंगे।”

उपनिरीक्षक (एसआई) के एक रिश्तेदार ने टीवी चैनलों को बताया कि उन्हें विश्वास नहीं होगा कि पुलिस अधिकारी ने आत्महत्या की है, क्योंकि वह मानसिक रूप से मजबूत हैं।

उन्होंने कहा है कि हो सकता है कि एसआई ने अन्य दो लोगों को बचाने के लिए झील में छलांग लगाई हो।

पुलिस ने बताया कि महिला कांस्टेबल बीबीपेट थाने में तैनात थी।

पुलिस ने बताया कि संदिग्ध मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की जांच से मौत के कारणों का पता चलेगा।

भाषा नोमान माधव

माधव