Bodies of 11 out of 17 trekkers found in Uttarakhand rescue operation continues

उत्तराखंड में ट्रैकिंग पर गए 17 में से 11 ट्रैकर्स के शव मिले.. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Bodies of 11 out of 17 trekkers found in Uttarakhand rescue operation continues

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : October 23, 2021/3:07 pm IST

नई दिल्ली। उत्तराखंड के लिमखागा दर्रे में ट्रैकिंग पर गए 11 पर्वतारोहियों की मौत हो गई है। ट्रैकिंग पर कुल 11 लोगों का दल गया था, जिसमें से 4 लोगों को बचा लिया गया है, जबकि 2 लोग अभी भी लापता हैं।

पढ़ें- पिता या हैवान.. नाबालिग बेटी का कई महीनों से कर रहा था यौन शोषण, मां को भी थी खबर..

बता दें कि 17 पर्वतारोही 14 अक्टूबर को उत्तरकाशी के हर्षिल से लमखागा पास हिमालय ट्रैक पर गए थे. हालांकि, इस दल के 11 सदस्य 17 अक्टूबर को बर्फबारी और मौसम खराब होने के बाद से लापता हो गए थे।

पढ़ें- पुलिस टीम पर फायरिंग, 25 पुलिसकर्मी घायल, एक ग्रामीण की मौत की खबर, चुनाव प्रचार रोकने पहुंची थी टीम

17 में से दो पर्वतारोही अभी भी लापता हैं। इनकी तलाश के लिए वायुसेना का एएलएच हेलिकॉप्टर कल यानी 23 अक्टूबर को एक बार फिर तलाशी अभियान शुरू करेगा।

पढ़ें- दिवाली के बाद लगेगा साल 2021 का आखिरी चंद्रग्रहण, किन पर पड़ेगा असर, सूतककाल और ग्रहण का समय.. जानिए 

उत्तराखंड की ऊंची पहाड़ियों पर राज्य आपदा प्रतिवादन बल द्वारा ट्रैकरों की खोज के लिए तलाश और बचाव अभियान अभी भी जारी है।

पढ़ें- अब ‘अयोध्या कैंट’ कहलाएगा फैजाबाद रेलवे जंक्शन, बदला गया नाम, यूपी सरकार का फैसला

एसडीआरएफ का एक दल जहां पैदल मार्ग पर चलकर तलाशी अभियान में लगा था वहीं, दूसरा दल हेलीकॉप्टर से उनकी तलाश कर रहा था।