गोवा के समुद्र तट के पास नौका पलटी, 12 पर्यटकों को बचाया गया

गोवा के समुद्र तट के पास नौका पलटी, 12 पर्यटकों को बचाया गया

  •  
  • Publish Date - October 10, 2024 / 11:08 PM IST,
    Updated On - October 10, 2024 / 11:08 PM IST

पणजी, 10 अक्टूबर (भाषा) गोवा में बागा समुद्र तट के पास जलक्रीड़ा गतिविधियां संचालित कर रही एक नौका बृहस्पतिवार को पलट गई, जिसके बाद 12 पर्यटकों को बचा लिया गया।

पर्यटन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस नौका को जल क्रीड़ा गतिविधियां संचालित करने की अनुमति नहीं थी।

उन्होंने बताया कि हादसे के बाद बचाए गए पर्यटक तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं।

राज्य सरकार द्वारा नियुक्त जीवन रक्षक एजेंसी ‘दृष्टि मरीन’ के एक अधिकारी ने बताया कि अपराह्न करीब दो बजकर 50 मिनट पर समुद्र तट से 100 मीटर दूर नौका तेज लहरों के कारण पलट गई।

अधिकारी ने बताया कि एजेंसी के ‘लाइफ गार्ड’ ने नौका पर सवार 12 पर्यटकों को बचा लिया।

राज्य पर्यटन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पंजीकरण के बिना जलक्रीड़ा गतिविधियां संचालित करने के कारण नौका को जब्त कर लिया गया है।

पर्यटन मंत्री रोहन खंवटे ने कहा कि अपंजीकृत नौकाएं न केवल पर्यटकों की सुरक्षा को खतरे में डालती हैं, बल्कि सुरक्षित पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निर्धारित मानकों को भी कमजोर करती हैं।

भाषा

सिम्मी सुभाष

सुभाष