पटना : Boat Capsizes In Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक बड़े हादसे की खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां बागमती नदी में बच्चों से भरी एक नाव पलट गई। इस हादसे के बाद से 16 बच्चे लापता हैं। बताया जा रहा है कि इस नाव पर 33 बच्चे सवार थे जिनमें 17 बच्चों को बचा लिया गया है। घटना बागमती नदी के मधुपुर पट्टी घाट के पास घटी। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक ये बच्चे स्कूल जाने के लिए नाव में सवार हुए थे।
Boat Capsizes In Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से कहा कि जिला मजिस्ट्रेट सहित वरिष्ठ जिला अधिकारियों को दुर्घटनास्थल पर जाने का निर्देश दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘बचाव अभियान जारी है। मैंने संबंधित जिला मजिस्ट्रेट से मामले को तत्काल देखने के लिए कहा है। राज्य सरकार प्रभावित परिवारों को सभी सहायता प्रदान करेग। ‘
राजस्थान के अनेक इलाकों में घना कोहरा
50 mins ago