विदेशी चिकित्सा स्नातक के लिए परीक्षा से पहले बोर्ड ने धोखाधड़ी के खिलाफ आगाह किया

विदेशी चिकित्सा स्नातक के लिए परीक्षा से पहले बोर्ड ने धोखाधड़ी के खिलाफ आगाह किया

  •  
  • Publish Date - July 5, 2024 / 06:32 PM IST,
    Updated On - July 5, 2024 / 06:32 PM IST

नयी दिल्ली, पांच जुलाई (भाषा) विदेशी चिकित्सा स्नातक परीक्षा (एफएमजीई) से एक दिन पहले ‘आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड‘ ने शुक्रवार को आगाह करते हुए कहा कि सोशल मीडिया समूह पैसे के बदले परीक्षा का प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने का वादा करके अभ्यर्थियों से धोखाधड़ी करने का प्रयास कर रहे हैं

एफएमजीई को विदेश से चिकित्सा में स्नातक की डिग्री लेने वाले विद्यार्थियों के लिए आयोजित किये जाने वाली ‘स्क्रीनिंग परीक्षा’ के नाम से भी जाना जाता है।

बोर्ड ने एक नोटिस में कहा, ‘‘कल के एफएमजीई के लिए प्रश्नपत्र अब भी तैयार किया जा रहा है।’’ विदेशी चिकित्सा स्नातक परीक्षा शनिवार को लगभग 50 शहरों में 71 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। यह देश में चिकित्सा के पेशे में उतरने की पात्रता हासिल करने के लिए एक स्क्रीनिंग परीक्षा है जिसमें विदेश से चिकित्सा स्नातक की डिग्री हासिल करने विद्यार्थी शामिल होते हैं।

इसमें कहा गया है, ‘‘ऐसे सोशल मीडिया मंच पर धोखाधड़ी करने वाले मोटी रकम की एवज में आगामी एफएमजीई परीक्षा के प्रश्न उपलब्ध कराने का दावा कर रहे हैं।’’

नोटिस में कहा गया है कि यह भी पता चला है कि एफएमजीई उम्मीदवारों को बेवकूफ बनाने की कोशिश करने के लिए केरल में धोखाधड़ी करने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है।

बोर्ड ने कहा, ‘‘कृपया इस बात से अवगत रहें कि कल के एफएमजीई के लिए प्रश्नपत्र अब भी तैयार किया जा रहा है।’’

इसमें कहा गया है कि एफएमजीई जून-2024 के अभ्यर्थियों को धोखाधड़ी करने वाले ऐसे तत्वों के बहकावे में न आने या गुमराह न होने की चेतावनी दी जाती है जो आगामी एफएमजीई के प्रश्नों को ‘अधिकारियों’ से प्राप्त करने का दावा करके उन्हें मूर्ख बना रहे हैं।

बोर्ड ने चेतावनी दी कि यदि कोई एफएमजीई उम्मीदवार प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से ऐसी गतिविधियों में शामिल पाया जाता है, तो उनसे ‘आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड’ उचित तरीके से निपटेगा।

भाषा संतोष माधव

माधव