लखनऊ। उत्तरप्रदेश माध्यामिक शिक्षा परिषद (UPMSP) यूपी बोर्ड 10वीं के बोर्ड एग्जाम रद्द कर छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करने की तैयारी कर ली है। यूपी बोर्ड ने प्रदेश के स्कूलों से छात्रों के 9वीं के फाइनल एग्जाम के प्राप्तांक मांगे हैं। बोर्ड ने सभी स्कूलों को 24 मई तक ऑनलाइन पोर्टल पर छात्रों के प्रैक्टिकल और थ्योारी पेपर में प्राप्तांक अपलोड करने का निर्देश दिया है। छात्रों के 9वीं कक्षा में मिले अंकों के आधार पर प्रमोट किया जा सकता है।
Read More News:मूर्तिकार रघुनाथ महापात्र के निधन के कुछ दिन बाद उनके 2 बेटों की भी…
यूपी के शिक्षामंत्री दिनेश शर्मा, इस संबंध में जल्द ही आदेश दे सकते हैं। इस वर्ष यूपी बोर्ड की 10वीं परीक्षा में 29.94 लाख छात्रों ने एडमीशन कराया था। परीक्षा रद्द किए जाने पर सभी छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा।
Read More News: सीएम योग से निरोग कार्यक्रम में करेंगे संवाद, श्री श्री रविशंकर, योग गुरु स्वामी बाबा रामदेव का होगा उद्बोधन, कल आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ लेंगे कर्मचारी
बोर्ड सचिव दिव्यसकांत शुक्ला ने सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया है कि वे अपने स्कूल के छात्रों के 9वीं कक्षा की परीक्षा के स्कोर 24 मई तक अनिवार्य रूप से ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड कर दें। जारी नोटिस में उन्होंने कहा, “इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए.” ऐसा संभव है कि 24 मई के बाद बोर्ड एग्जााम रद्द करने की आधिकारिक घोषणा कर दें।
Read More News: 28 मई तक 36 शहरों में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू, सुबह 9 बजे से 3 बजे तक सभी दुकानें खुलेंगी, इस प्रदेश के सीएम ने किया ऐलान