नई दिल्ली। देश में तेजी से लग्जरी इलेक्ट्रिक व्हीकल का विस्तार हो रहा है। कई बड़ी कंपनियों ने बड़े स्तर पर विस्तार के प्लान बनाए हैं। इसी प्रतियोगिता के दौड़ में अब बीएमडब्ल्यू (BMW) ने यहां अपनी फ्लैगशिप एसयूवी लॉन्च कर दी। जो अब लोगों को अपना दीवाना बना रही है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में तीसरी बार होगा धर्म संसद का आयोजन, 25 और 26 दिसंबर को जुटेंगे देशभर के साधु-संत
बता दें कि BMW iX Electric SUV की एक्स-शोरूम कीमत 1.15 करोड़ रुपये रखी गई है। इस कार की बुकिंग शुरू कर दी गई है। इसकी डिलीवरी अगले साल 7 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। वहीं अब बीएमडब्ल्यू की लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी की टक्कर की टक्कर भारतीय बाजार में मर्सिडीज ईक्यूसी , जगुआर आई-पेस और ऑडी ई-ट्रॉन से होगी।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
यह भी पढ़ें: बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 56 गाड़ियों के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार, चोरों तक ऐसी पहुंची पुलिस
BMW iX Electric SUV की खासियत जान आप खुशी से झूम उठेंगे। इस कार में दो हाई वोल्टेज बैटरी हैं, जिनकी कुल क्षमता 76.6 kWh है। वहीं कंपनी का दावा है कि यह एसयूवी एक बार फुल चार्ज करने पर 425 किलोमीटर तक चल सकती है। चार्जिंग की बात करें तो 11 kW AC चार्जर से इसे फुल चार्ज होने में सात घंटे का समय लगता है। वहीं 50 kW DC और 150 kW DC चार्जर से इसे क्रमश: 73 मिनट और 31 मिनट में 80 फीसदी चार्ज करना संभव है।
इस कार की खासियत है कि इसे बनाने में जीवाश्म ईंधनों का बिलकुल भी इस्तेमाल नहीं किया गया है। इसके अलावा कंपनी ने इस कार को तैयार करने में रेअर अर्थ मटीरियल का भी इस्तेमाल नहीं किया है। इसे बनाने में प्लास्टिक से लेकर लेदर तक को रिसाइकल कर तैयार सामग्रियों का सहारा लिया गया है।
यह भी पढ़ें: PM मोदी दोपहर 12 बजे करेंगे काल भैरव के दर्शन, फिर होगा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण