कंगना रनौत के ऑफिस में पड़ा छापा, अधिकारियों ने कहा- मैडम की करतूत का परिणाम सबको भरना होगा

कंगना रनौत के ऑफिस में पड़ा छापा, अधिकारियों ने कहा- मैडम की करतूत का परिणाम सबको भरना होगा

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 02:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

नई दिल्ली: सुशांत मामले में बेबाकी से बयानबाजी कर रही कंगना रनौत को मुंबई में मुश्किलों को सामना करना पड़ सकता है। दरअसल बीएमसी ने सोमवार शाम कंगना के प्रोडक्शन कंपनी के ऑफिस पर दबिश दी है। इस बात की जानकारी खुद कंगना ने ट्वीट कर दी है। इस बारे में जानकारी देते हुए कंगना ने लगातार तीन ट्वीट किए हैं।

Read More: पीसीसी चीफ मोहन मरकाम हुए कोरोना संक्रमित, स्टाफ के 3 लोगों की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

कंगना ने अपने पहले ट्वीट में ऑफिस का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि ये मुंबई में मणिकर्णिका फिल्म्स का ऑफिस है, जिसे मैंने पंद्रह साल मेहनत कर के कमाया है। मेरा जिंदगी में एक ही सपना था, मैं जब भी फिल्म निर्माता बनूं मेरा अपना खुद का ऑफिस हो। मगर लगता है ये सपना टूटने का वक्त आ गया है। आज वहां अचानक बीएमसी के लोग आए।

Read More: प्रदेश में आज 17 मरीजों की मौत, 1885 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 1022 मरीज हुए स्वस्थ

कंगना रनौत ने दूसरे ट्वीट में भी एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बीएमसी के कर्मचारी उनके ऑफिस में छानबीन करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा है कि वे जबरदस्ती मेरे ऑफिस में घुस गए और सबकुछ नापने लगे। जब मेरे पड़ोसियों ने आपत्ति जताई तो उन्हें भी परेशान किया। अधिकारियों ने कहा कि वो जो मैडम हैं उसकी करतूत का परिणाम सबको भरना होगा। मुझे सूचित किया गया कि वे मेरी संपत्ति को ध्वस्त कर रहे हैं।

Read More: राज्य शासन ने मरीजों की सुविधा के लिए तैयार किया पोर्टल, आसानी से मिलेगी अस्पतालों में खाली बेड की जानकारी, देखिए

कंगना ने तीसरा ट्वीट में लिखा है कि मेरे पास सभी कागज हैं और बीएमसी की परमिशन भी। मैंने अपनी प्रॉपर्टी में कुछ भी गैरकानूनी नहीं किया है। बीएमसी को स्ट्रक्चर प्लान भेजना चाहिए यह दिखाने के लिए कहां गैरकानूनी कंस्ट्रक्शन हुआ है, वो भी नोटिस के साथ। लेकिन उन्होंने आज मेरे ऑफिस पर रेड मारी बिना किसी नोटिस के और कल वह सब कुछ ध्वस्त कर देंगे।

Read More: जनजाति सलाहकार परिषद की बैठक में अहम फैसला, विस्थापित परिवार को मिलेगा 10 लाख रुपए