शराब प्रेमियों की बल्ले-बल्ले, सुबह 7 से शाम 8 बजे तक होगी शराब की होम डिलीवरी, यहां मिली अनुमति

शराब प्रेमियों की बल्ले-बल्ले, सुबह 7 से शाम 8 बजे तक होगी शराब की होम डिलीवरी, यहां मिली अनुमति

  •  
  • Publish Date - April 10, 2021 / 02:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

महाराष्ट्र: कोरोना संक्रमण के बीच बीएमसी ने सुबह 7 बजे से शाम 8 बजे तक शराब बिक्री की अनुमति दे दी है। बीएमसी की ओर से जारी निर्देश के अनुसार लाइसेंस धारक शराब दुकान संचालक होम डिलीवरी कर सकेंगे। हालांकि बीएमसी ने यह भी कहा है कि शराब की होम डिलीवरी के दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन किया जाए। 

Read More: कोरोना काल में भी रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहा था डांस बार, पुलिस ने ठुमके लगा रही चार युवतियों सहित पांच को किया गिरफ्तार

महाराष्ट्र के नागपुर में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है। बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 5131 नए मामले सामने आए हैं जबकि 65 लोगों की मौत दर्ज की गई है। इस दौरान 2837 लोग स्वस्थ भी हुए। इसके बाद महाराष्ट्र में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2 लाख 71 हजार 355 हो गई है। अब तक प्रदेश में कुल 2 लाख 14 हजार 073 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। महाराष्ट्र में अब तक 5706 संक्रमितों की मौत हो चुकी है और 51576 संक्रमितों का उपचार जारी है। 

Read More: छत्तीसगढ़: अब शादी और अंत्येष्टि में सिर्फ इतने लोग हो सकेंगे शामिल, जिला प्रशासन ने जारी किया निर्देश