मुहर्रम के जुलुस में हुआ ब्लास्ट, चार लोगों की हुई मौत, 9 की हालत गंभीर

Blast in Muharram procession : झारखंड के बोकारो में शनिवार सुबह मुहर्रम का जुलूस निकालने के दौरान बड़ा हादसा हो गया।

  •  
  • Publish Date - July 29, 2023 / 10:20 AM IST,
    Updated On - July 29, 2023 / 10:20 AM IST

रांची : Blast in Muharram procession : देश भर में आज मुल्सिम समाज मुहर्रम मना रहा है। इस दौरान कई जगहों पर जुलूस निकाले जा रहे हैं। इसी बीच झारखंड के बोकारो में शनिवार सुबह मुहर्रम का जुलूस निकालने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। यहां हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से कुल 13 लोग बुरी तहर झुलस गए, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक बोकारो के बेरमो इलाके के खेतको में घटना सुबह करीब 6:00 बजे हुई सभी मुहर्रम में ताजिया लेकर जा रहे थे, तभी वह 11000 वोल्ट के तार की चपेट में आ गया।

यह भी पढ़ें : पूरे परिवार को सुसाइड करने के लिए आरोपियों ने ऐसे किया मजबूर, सामूहिक खुदकुशी के मामले में बड़ा खुलासा 

हाइटेंशन लाइन से टकराया ताजिया

Blast in Muharram procession : घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ताजिया उठाने के दौरान ऊपर से गुजर रही 11 हजार की हाइटेंशन लाइन ताजिए में सट गई, जिससे ताजिया के जुलूस में रखी बैट्री में ब्लास्ट हो गया। लोगों ने तत्काल सभी घायलों को डीवीसी बोकारो थर्मल अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया। इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है। वहीं लोगों ने अस्पताल में एम्बुलेंस न होने और बद इंतजामी को लेकर काफी हंगामा किया। हालांकि बाद में घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बोकारो भेजा गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें