मदरसा परिसर में हुआ विस्फोट, ध्वस्त हुआ एक बड़ा हिस्सा, गांव में हड़कंप

मदरसा परिसर में हुआ विस्फोट, ध्वस्त हुआ एक बड़ा हिस्सा, गांव में हड़कंप

  •  
  • Publish Date - June 8, 2021 / 10:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

बांका: बिहार में बांका जिले के नगर थाना अंतर्गत नवटोलिया मुहल्ला स्थित एक मदरसा परिसर में मंगलवार सुबह अचानक विस्फोट होने से उसका एक बड़ा हिस्सा ध्वस्त हो गया। पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे हुए इस विस्फोट में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Read More: 12वीं की परीक्षा के विषय और प्रक्रिया पर उठे सवाल, भाजयुमो ने जिला कलेक्टरों के नाम राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन 

उन्होंने बताया कि इस परिसर के एक हिस्से में मदरसा स्थित है जो बाहर से बंद था लेकिन उसके भवन से एक रास्ता बगल की मस्जिद की ओर जाता है जिसके द्वार खुले पाए गए। गुप्ता ने कहा कि जब पुलिस दल मौके पर पहुंचा तो उसे वहां मस्जिद के इमाम या अन्य कोई व्यक्ति नहीं मिला और इसलिए हादसे के कारण के बारे में तत्काल पता नहीं चल सका है।

Read More: 6 करोड़ PF खाताधारकों के लिए बड़ी खबर, EPFO ने इस नियम में किया बदलाव, तत्काल अपडेट करें अकाउंट वरना रुक जाएगा पैसा

पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘हम पड़ोस के निवासियों से घटना के बारे में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं। घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम को बुलाया गया है। तब तक मलबा हटाने पर रोक लगा दी गई है। फोरेंसिक जांच से पता चलेगा कि किस तरह की विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल किया गया था।’’

Read More: दो युवकों ने युवती पर फेंका एसिड, इलाज के लिए अस्पताल भेजी गई पीड़िता, एक आरोपी गिरफ्तार

इस विस्फोट में किसी के हताहत होने या आसपास के किसी अन्य ढांचे को नुकसान पहुंचने के बारे में पूछे जाने पर पुलिस ने इससे इनकार किया। कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर लॉकडाउन के कारण बिहार में धर्मस्थलों के साथ ही सभी शैक्षणिक संस्थान पिछले एक महीने से अधिक समय से बंद हैं।

Read More: IBPS Jobs Notification: ग्रामीण बैंक में 10466 पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख से पहले करें अप्लाई, देखें डिटेल्स