Black ink thrown at Asaduddin Owaisi's residence | Palestine Jai Asaduddin Owaisi

Asaduddin Owaisi Latest News: ओवैसी के बंगले पर फेंकी गई स्याही.. ‘फिलिस्तीन’ के समर्थन में नारे के बाद निशाने पर AIMIM चीफ, किया ये Tweet

Edited By :   Modified Date:  June 28, 2024 / 07:18 AM IST, Published Date : June 28, 2024/7:18 am IST

हैदराबाद: लोकसभा सीट से सांसद और AIMIM पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी बीते कुछ दिनों से विवादों में चल रहे हैं। इस बीच लोकसभा में शपथ ग्रहण के दौरान उन्होंने जय फिलिस्तीन का नारा लगा दिया है। इस मामले में ओवैसी का काफी विरोध हो रहा है इसके साथ ही उनसकी सांसदी समाप्त करने की मांग की जा रही है। इस बीच दिल्ली स्थित उनके आवास पर काली स्याही फेंकी गई है जिसके बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सांसद का घर तक सुरक्षित नहीं तो आइए जानते हैं क्या हैं पूरा मामला।

Mahadev Satta App News: महादेव एप्प मामले पर जाँच तेज.. संचालकों के खिलाफ लुक-आउट नोटिस जारी करने MHA को लिखेंगे खत, IG ने ली बैठक..

Black ink thrown at Asaduddin Owaisi’s residence

एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “कुछ “अज्ञात उपद्रवियों” ने आज मेरे घर में काली स्याही से तोड़फोड़ की। मैं अब गिनती भूल गया हूं कि मेरे दिल्ली आवास को कितनी बार निशाना बनाया गया है। जब मैंने दिल्ली पुलिस अधिकारियों से पूछा कि यह उनकी नाक के नीचे कैसे हो रहा है, उन्होंने असहायता व्यक्त की।

Aaj Ka Rashifal 28 June 2024: बदलने वाली है इन राशियों की किस्मत, रुचक योग के लाभ से हर कार्य में मिलेगी सफलता 

Palestine Jai Asaduddin Owaisi

आगे उन्होंने लिखा कि अमित शाह यह आपकी निगरानी में हो रहा है। ओम बिरला कृपया हमें बताएं कि क्या सांसदों की सुरक्षा की गारंटी होगी या नहीं, जो मेरे घर को निशाना बनाते रहते हैं: इससे मुझे डर नहीं लगता। कायरतापूर्ण व्यवहार करो और मेरा सामना करने के लिए पर्याप्त पुरुष बनो, कुछ स्याही फेंकने या कुछ पत्थर फेंकने के बाद भाग मत जाओ।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp