Eknath Shinde On Delhi Election Result: ‘दिल्ली में भाजपा की जीत पीएम मोदी की गारंटी का जादू’, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान
Eknath Shinde On Delhi Election Result: एकनाथ शिंदे ने विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन का श्रेय पीएम मोदी की गारंटी को देते हुए
Eknath Shinde Death Threat | Source : Image Credit : Eknath Shinde X Handle
- दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की है।
- दिल्ली में मिली जीत के बाद पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गज नेताओं का बयान सामने आया है।
- महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान सामने आया है।
मुंबई: Eknath Shinde On Delhi Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की है। दिल्ली में मिली जीत के बाद पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गज नेताओं का बयान सामने आया है। इसी कड़ी में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान सामने आया है। एकनाथ शिंदे ने शनिवार को विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी को देते हुए कहा कि ‘‘झूठ की हार’’ हुई है।
दिल्ली के विकास में बाधाएं दूर हुई : एकनाथ शिंदे
Eknath Shinde On Delhi Election Result: सत्तारूढ़ शिवसेना के प्रमुख नेता शिंदे ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि महाराष्ट्र के बाद दिल्ली के मतदाताओं ने भी भाजपा के नेतृत्व में अपना विश्वास जताया है। आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधते हुए शिंदे ने कहा कि दिल्ली के विकास में बाधाएं दूर हो गई हैं। उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी को सबक सिखाया, जिसने संविधान के खतरे में होने का झूठा दावा किया था।
यह प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी का जादू है
Eknath Shinde On Delhi Election Result: शिंदे ने कहा, ‘‘यह प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी का जादू है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘झूठ की हार हुई है और मतदाता सत्य के साथ खड़े हैं।’’ उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मतदाताओं ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पिछले सप्ताह पेश किए गए केंद्रीय बजट पर भी अपना फैसला दिया है। शिंदे ने पिछले सप्ताह दावा किया था कि दिल्ली चुनाव के लिए आप के निवर्तमान विधायक शिवसेना के संपर्क में थे, लेकिन मतों के विभाजन से बचने के लिए उन्हें मैदान में नहीं उतारा गया क्योंकि उनकी पार्टी ने भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की थी।
No products found.
Last update on 2025-12-22 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



