उत्तराखंड की सभी लोकसभा सीट पर भाजपा की जीत पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का नतीजा : धामी

उत्तराखंड की सभी लोकसभा सीट पर भाजपा की जीत पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का नतीजा : धामी

उत्तराखंड की सभी लोकसभा सीट पर भाजपा की जीत पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का नतीजा : धामी
Modified Date: July 15, 2024 / 09:35 pm IST
Published Date: July 15, 2024 9:35 pm IST

देहरादून, 15 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को कहा कि उत्तराखंड की सभी पांच लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की लगातार तीसरी बार जीत पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनकल्याणकारी पहल का नतीजा है।

धामी ने यह बात भाजपा की राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा, ‘‘आपकी कड़ी मेहनत के कारण भाजपा ने लगातार तीसरी बार उत्तराखंड में सभी पांच लोकसभा सीट जीती हैं। यह पार्टी के प्रति आपके समर्पण और पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा शुरू की गई जन कल्याणकारी योजनाओं की जीत है।’’

 ⁠

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाना, तीन तलाक पर प्रतिबंध, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण और उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता पर कानून पारित करना पार्टी की अपनी विचारधारा के प्रति अडिग प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

उन्होंने कहा, ‘राज्य के लोगों को इस बात पर गर्व होना चाहिए कि उत्तराखंड स्वतंत्र भारत में समान नागरिक संहिता के लिये कानून पारित करने वाला पहला राज्य बन गया है।’

उन्होंने कहा, ‘जब हमारे प्रधानमंत्री बोलते हैं, तो पूरी दुनिया सुनती है। दुनिया यह जानने को उत्सुक रहती है कि भारत अंतरराष्ट्रीय समस्याओं और मुद्दों को किस तरह देखता है। यह केवल नरेन्द्र मोदी के कारण ही संभव हो पाया है।’

भाषा

योगेश दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में