BJP National Convention 2024 : नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले आज से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दो दिन का मंथन है। दिल्ली के भारत मंडपम में आज और कल राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया जाएगा। बताया गया है कि दोपहर 3 बजे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा अधिवेशन की शुरुआत की। इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शॉल पहनाकर मोदी का स्वागत किया। पीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा- हर बूथ पर पार्टी को 370 वोट बढ़ाने होंगे। 100 दिनों का जनसंपर्क अभियान चलाना है। भाजपा के पिछले 10 साल के कामों का भी प्रचार करना होगा।
BJP National Convention 2024 : बता दें कि इस अधिवेशन में देश के कोने कोने से बीजेपी के नेता एकत्रित हुए है। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पीएम मोदी ने भाजपा का झंडा फहराया। इसके बाद जेपी नड्डा ने सभी बीजेपी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने संबोधन के दौरान कहा कि, 7 दशक के भारतीय जनसंघ और भाजपा के इतिहास में हमने हर कालखंड को देखा है… हमने आपातकाल और संघर्ष भी देखा, चुनाव में हारने और जीतने की प्रक्रिया भी देखी लेकिन हम सभी को बहुत खुशी है कि पिछला दशक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उपलब्धियों से भरा हुआ है।
भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन 2024 में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, ”तीस साल बाद 2014 में देश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी थी। ठीक पांच साल बाद 2019 में फिर से ‘पूरा बहुमत’ आया। पीएम मोदी के नेतृत्व में ‘बहुमत सरकार’। आज, हम गर्व के साथ कहते हैं कि हमारी पार्टी के नेताओं की कड़ी मेहनत और प्रयासों ने हमारे अधिवेशन को ‘महा अधिवेशन’ में बदल दिया है।”
बीजेपी राष्ट्रीय अधिवेशन 2024 में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कहते हैं, ”आज प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को मुफ्त अनाज मिल रहा है. साथ ही, मोदी सरकार के तहत पिछले दस वर्षों में लगभग 25 करोड़ लोगों को बाहर निकाला गया है.” लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है, और इन लोगों को उड़ने के लिए नए पंख दिए हैं। कहानी यहीं खत्म नहीं होती…हर मोर्चे पर, चाहे वह स्वास्थ्य हो, बुनियादी ढांचा हो, शिक्षा हो या रोजगार, पीएम मोदी का नेतृत्व हर भारतीय के सपनों को पूरा कर रहा है। पीएम मोदी का नेतृत्व वास्तव में भारत को अद्वितीय तरीके से बदल रहा है।”
बीजेपी राष्ट्रीय अधिवेशन 2024 में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कहते हैं, ”लाल कृष्ण आडवाणी ने अपना पूरा जीवन लगाकर एक विशाल पार्टी के निर्माण में अहम योगदान दिया. इसके अलावा उन्होंने जिस सूझबूझ के साथ लंबा राजनीतिक और सार्वजनिक जीवन जिया. हम सभी के लिए एक उदाहरण। हमें यह भी याद है कि उन्होंने भारत के गृह मंत्री और उपप्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा की थी। ऐसे वरिष्ठ नेता को ‘भारत रत्न’ से सम्मानित करने के लिए मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हूं।”