#SarkarOnIBC24: BJP की पिच.. Kejriwal की बैटिंग, सनातनी दांव, जिताएगा चुनाव?

Delhi Election 2025: देश की राजधानी में विधानसभा चुनाव को लेकर मचे सियासी घमासान चल रहा हैं। वार-पलटवार की बिसात पर पॉलिटिकल पार्टियां

  •  
  • Publish Date - January 8, 2025 / 10:30 PM IST,
    Updated On - January 8, 2025 / 10:30 PM IST

नई दिल्ली : Delhi Election 2025: देश की राजधानी में विधानसभा चुनाव को लेकर मचे सियासी घमासान चल रहा हैं। वार-पलटवार की बिसात पर पॉलिटिकल पार्टियां एक-दूसरे को घेर ही रही हैं, लेकिन बुधवार को आम आदमी पार्टी ने BJP को पटखनी देने के लिए, सनातन और संतों को साधने की कोशिश करती नजर आई और बीजेपी को आड़े हाथों लिया, तो बीजेपी ने पलटवार करते हुए केजरीवाल और आप को जमकर खरी-खोटी सुनाई।

यह भी पढ़ें : Face To Face Madhya Pradesh: क्या दलित होना गुनाह है? चढ़ाया प्रसाद.. मिला बहिष्कार.. 

Delhi Election 2025: दिल्ली की सियासी पिच पर पॉलिटिकल पार्टियों के बीच एक-दूसरे को मात देने की पुरजोर कोशिश जारी है। इसी बीच आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को उसी की बिसात पर घेरने के लिए हार्ड हिंदुत्व वाला दांव खेल दिया है। पुजारी-ग्रंथी योजना के बाद बुधवार को केजरीवाल ने सनातन सेवा समिति की शुरुआत की। इस दौरान आप के मंच पर कई भगवाधारी साधु-संत नजर आए। ऐन चुनाव से पहले बीजेपी मंदिर प्रकोष्ठ के करीब 100 सदस्यों को पार्टी में शामिल आप ने बीजेपी को उसी की पिच पर चुनौती दी। मंच से पुजारियों ने बीजेपी पर टालमटोल का आरोप लगाते हुए केजरीवाल की प्रशंसा की, तो केजरीवाल ने बीजेपी के मंदिर प्रकोष्ठ पर तंज कसते हुए अपने हर वादे को निभाने का दावा किया।

यह भी पढ़ें : CG Ki Baat: अब धर्मांतरण की बारी.. नकेल कसने की तैयारी, सख्त कानून लाने कवायद जारी

Delhi Election 2025: केजरीवाल पुजारियों और संतों के बहाने बीजेपी पर हमलावर हैं, तो बीजेपी ने पलटवार करते हुए AAP और केजरीवाल को आड़े हाथों लिया..और केजरीवाल को झूठा करार दिया।

कुलमिलाकर, केजरीवाल ने बीजेपी के मंदिर प्रकोष्ठ के सदस्यों को AAP में शामिल कराकर बीजेपी को उसके सबसे बड़े हथियार से उसी पर प्रहार करने की तैयारी कर ली है, तो बीजेपी भी केजरीवाल पर AAP को वॉक ओवर देने के मूड में नहीं है। ऐसे में सवाल है कि क्या सनातन वाले दांव से आम आदमी पार्टी जीत की हैट्रिक लगा पाएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp