नयी दिल्ली, 27 मार्च (भाषा) राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए जारी कवायद के बीच भाजपा के वरिष्ठ संगठनात्मक नेताओं की अगले महीने बैठक होने की संभावना है।
जब भाजपा की ज्यादातर राज्य इकाइयां अपने प्रमुखों का चुनाव कर लेंगी, तो पार्टी द्वारा अगले अध्यक्ष के चुनाव की औपचारिक घोषणा किए जाने की उम्मीद है, जो जे पी नड्डा का स्थान लेंगे।
हालांकि बैठक के एजेंडे पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन इसके संगठनात्मक चुनावों से संबंधित होने की संभावना है।
भाषा देवेंद्र शोभना
शोभना