Meenakshi Lekhi On Jairam Ramesh: दिल्ली। राम नाम के रंग में रंगा पूरे देश में इस वक्त उत्सव का माहौल है। राम मंमदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का साक्षी बनने के लिए देशभर से श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहें है। बीजेपी के भी तमाम सारे नेता अयोध्या पहुंच रहे है। इसके अलावा कई नेताओं और लोगों ने इस कार्यक्रम से दूरी बना रहें है। इसी कड़ी में जहां कांग्रेस ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र को अस्विकार कर दिया है। जिसके बाद लगातार बीजेपी सहित श्रद्दालु कांग्रेस पर हमलावर है।
Meenakshi Lekhi On Jairam Ramesh: हाल ही में कांग्रेस महासचिव संचार जयराम रमेश ने इस कार्यक्रम को एक राजनैतिक समारोह बताया। जिसपर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, “जिनके नाम में राम हो वे राम के प्रति ऐसी भावना रखते हैं, राम और हनुमान उन्हें बल बुद्धि विद्या का दान दें ताकि जो मूर्खता है वह दूर हो।”
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, “जिनके नाम में राम हो वे राम के प्रति ऐसी भावना रखते हैं, राम और हनुमान उन्हें बल बुद्धि विद्या का दान दें ताकि जो मूर्खता है वह दूर हो।” https://t.co/0SLPGZM9ir pic.twitter.com/dnQSN2YuAm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2024
Meenakshi Lekhi On Jairam Ramesh: बता दें असम में कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने कहा था कि, “भारत में मंदिर, मस्जिद, गिरिजाघर, बौद्ध विहार, जैन मंदिर भी है। हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं, सभी का जश्न मनाते हैं। 22 जनवरी का समारोह एक राजनैतिक समारोह है। इसलिए कांग्रेस पार्टी ने कहा कि हम इस स्थिति में नहीं हैं कि यह निमंत्रण स्वीकारें लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि हम मंदिर, मस्जिद, गिरिजाघर नहीं जा सकते। हम धर्म विरोधी नहीं है, हम असली लोग हैं जो धर्म का पालन करते हैं क्योंकि धर्म का राजनीतिकरण करना धर्म को नीचे गिराता है, यह भाजपा, RSS करती है।”
#WATCH असम: कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने कहा, “भारत में मंदिर, मस्जिद, गिरिजाघर, बौद्ध विहार, जैन मंदिर भी है… हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं, सभी का जश्न मनाते हैं… 22 जनवरी का समारोह एक राजनैतिक समारोह है। इसलिए कांग्रेस पार्टी ने कहा कि हम इस स्थिति में नहीं… pic.twitter.com/C9SCWgE3zC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2024
ये भी पढ़ें- Jabalpur News: धीरेंद्र शास्त्री से जुड़े वीडियो का मामला, हाईकोर्ट ने 2 हफ्ते के अंदर मांगा जवाब
ये भी पढ़ें- Mumbai Crime News: ब्रेकअप से परेशान प्रेमी ने रची साजिश , ‘L01-501’ से हुआ मौत का खुलासा