नई दिल्ली: देश के सियासी गलियारों से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरसअल पूर्व केंद्रीय मंत्री और बंगाल में बीजेपी के बड़े नेता बाबुल सुप्रियो ने राजनीतिक सन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर सियासी गलियारों को अलविदा कहा है।
बाबुल सुप्रियो ने अपने फेसबुक एकाउंट पर लिखा है कि वे राजनीति में सिर्फ समाज सेवा के लिए आए थे। अब उन्होंने अपनी राह बदलने का फैसला लिया है। लोगों की सेवा करने के लिए राजनीति में रहने की जरूरत नहीं है। वे राजनीति से अलग होकर भी अपने उस उदेश्य को पूरा कर सकते हैं। उनकी तरफ से इस बात पर भी जोर दिया गया है कि वे हमेशा से बीजेपी का ही हिस्सा रहे हैं और रहेंगे। वे कहते हैं कि उनके इस फैसले को ‘वो’ समझ जाएंगे।
"I will leave my house (govt allotted residence) within one month. Resigning from my MP post too" posts BJP MP & ex-Union Minister Babul Supriyo.
— ANI (@ANI) July 31, 2021
Follow us on your favorite platform:
ईडी की कार्रवाई अमित शाह को बचाने से जुड़े मोदी…
2 hours ago