BJP wins 112 out of 334 seats unopposed in Tripura body elections

त्रिपुरा निकाय चुनाव में भाजपा का दबदबा, 334 में से 112 सीटों पर निर्विरोध जीत हासिल की

BJP wins 112 out of 334 seats unopposed in Tripura body elections त्रिपुरा निकाय चुनाव में भाजपा ने 334 में से 112 सीटों पर निर्विरोध जीत हासिल की

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 PM IST
,
Published Date: November 10, 2021 11:08 am IST

Tripura elections latest updates : अगरतला, नौ नवंबर (भाषा) त्रिपुरा निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य में नगर निकाय चुनावों में कुल 334 सीटों में से 112 पर निर्विरोध जीत हासिल की।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में 100% क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स, इन निर्देशों का करना होगा पालन

अधिकारी ने बताया कि सोमवार को नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन था और छंटनी की तारीख पांच नवंबर तय की गई थी। 2018 में सीमावर्ती राज्य में सत्ता में आने के बाद भाजपा का यह पहला निकाय चुनाव होगा।

पढ़ें- नोबेल विजेता मलाला यूसुफजई ने की शादी, कौन हैं उनके पति.. सोशल मीडिया पर शेयर कीं तस्वीरें

अधिकारी ने बताया कि विपक्षी माकपा के 15, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के चार, कांग्रेस के आठ, एआईएफबी के दो और सात निर्दलीय उम्मीदवारों सहित 36 उम्मीदवारों ने सोमवार को अपना नामांकन वापस ले लिया।

पढ़ें- 200 दिन बाद 4 अंतरिक्ष यात्री धरती पर लौटे, डायपर पहनकर करनी पड़ी 8 घंटों की यात्रा

शेष 222 सीटों के लिए कुल 785 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनके लिए 25 नवंबर को मतदान होना है।

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers