दिल्ली में भाजपा को मिल रही है बढ़त, 46 से 52 सीट पर जीत हासिल करेंगे: बिधूड़ी

दिल्ली में भाजपा को मिल रही है बढ़त, 46 से 52 सीट पर जीत हासिल करेंगे: बिधूड़ी

  •  
  • Publish Date - January 23, 2025 / 08:05 PM IST,
    Updated On - January 23, 2025 / 08:05 PM IST

नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ कालकाजी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे पूर्व भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि उनकी पार्टी दिल्ली चुनाव में लगातार बढ़त हासिल कर रही है और 70 सदस्यीय विधानसभा में 46 से 52 सीटों पर जीत हासिल करेगी।

आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं को धमकाने के आतिशी के आरोपों को खारिज करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ने कहा कि उनका आरोप लोगों की निराशा से उपजा है क्योंकि उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में ‘कुछ नहीं’ किया है।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘आम आदमी पार्टी पूरी तरह से बेनकाब हो गई है और भाजपा लगातार आगे बढ़ रही है। हम 46-52 सीटों के बीच सीट जीतेंगे।’’

बिधूड़ी ने आतिशी को ‘एक्सीडेंटल मुख्यमंत्री’ बताते हुए कहा कि उन्हें अरविंद केजरीवाल और उनके विश्वासपात्र मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के कारण यह पद मिला।

भाजपा के पूर्व सांसद ने दावा किया कि उच्चतम न्यायालय की जमानत शर्तों के कारण केजरीवाल को इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा और मजबूरी में आतिशी को उनकी जगह चुना गया।

तीन बार विधायक और दो बार लोकसभा सदस्य रह चुके बिधूड़ी ने आरोप लगाया कि आप नेता केजरीवाल हर मुद्दे पर झूठ बोलते हैं, चाहे वह पानी हो या बिजली, और अब उनकी पोल खुल गई है। दिल्ली भाजपा के सबसे चर्चित चेहरों में से एक बिधूड़ी अपने लंबे राजनीतिक कॅरियर के दौरान विवादास्पद बयानों के लिए भी जाने जाते हैं, जिसके कारण उन्हें कई बार माफी मांगनी पड़ी।

उन्होंने दावा किया कि अगर उनकी पार्टी दिल्ली में सरकार बनाती है तो उनकी किसी पद की इच्छा नहीं है।

बिधूड़ी ने कहा, ‘‘पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है। हमारी पार्टी का संसदीय बोर्ड, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तय करेंगे कि मुख्यमंत्री के लिए भाजपा का चेहरा कौन होगा।’’

भाषा वैभव पवनेश

पवनेश