केरल में 115 सीटों पर चुनाव लड़ेगी भाजपा, मुख्यमंत्री पद के लिए मेट्रोमैन ई श्रीधरन के नाम पर हुई चर्चा

केरल में 115 सीटों पर चुनाव लड़ेगी भाजपा, मुख्यमंत्री पद के लिए मेट्रोमैन ई श्रीधरन के नाम पर हुई चर्चा

  •  
  • Publish Date - March 13, 2021 / 06:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

नई दिल्ली: भाजपा ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम पर मंथन के लिए शनिवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई थी। बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा के साथ ही चुनावी रणनीतियों पर भी चर्चा हुई। वहीं, बैठक संपन्न होने के बाद केरल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी यहां 115 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। सा​थ ही मुख्यमंत्री के रूप में मेट्रोमैन ई श्रीधरन का नाम आगे किया है।

Read More: टोटल लॉकडाउन का आदेश, स्कूल-कॉलेज, दुकानें और सरकारी कार्यालय भी रहेंगे बंद, इस जिले के कोर्ट ने जारी किया निर्देश

केरल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्रन ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में पार्टी 115 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, वहीं सहयोगी को 25 सीटें दी जाएगी। उम्मीदवारों की सूची रविवार को घोषित की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमने मुख्यमंत्री के रूप में ई श्रीधरन का नाम आगे किया है। बता दें कि इस बैठक में पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह समेत कई नेता शामिल हुए हैं।

Read More: बुर्का पहनने और 1 हजार से अधिक मदरसों पर लगेगा प्रतिबंध, इस देश की सरकार कर रही है तैयारी