भाजपा आप सरकार की योजनाओं को रोकने के लिए सत्ता हासिल करना चाहती है : केजरीवाल

भाजपा आप सरकार की योजनाओं को रोकने के लिए सत्ता हासिल करना चाहती है : केजरीवाल

  •  
  • Publish Date - October 19, 2024 / 10:03 PM IST,
    Updated On - October 19, 2024 / 10:03 PM IST

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि भाजपा दिल्ली में लोगों के वास्ते काम करने के लिए नहीं, बल्कि आप सरकार की मुफ्त बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा जैसी योजनाओं को रोकने के लिए सत्ता में आना चाहती है।

वह पीतमपुरा में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को अंदरूनी कलह के प्रति आगाह करते हुए कहा कि इससे फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप की हार हो सकती है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस बात की परवाह मत कीजिए कि वहां (चुनाव में) कौन है, क्योंकि केजरीवाल सभी 70 सीट पर लड़ रहा होगा। मैं आपका काम करवाऊंगा, चाहे विधायक कोई भी चुना जाए।’’

केजरीवाल ने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में आई तो वह बिजली, पानी, महिलाओं के लिए बस यात्रा, स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा सहित सभी मुफ्त योजनाएं बंद कर देगी।

भाषा नेत्रपाल दिलीप

दिलीप